अपराधी ने जदयू विधायक को फोन पर कहा-‘सड़क निर्माण रोको नहीं तो जान से मार दूंगा’
सिटी पोस्ट लाइवः सुशासन वाले बिहार में आम और खास कोई भी अपराधियों की जद से बाहर नहीं है। मौजूदा दौर की कुछ घटनाएं बताती हैं कि चाहे आमलोग हों या फिर खास लोग हों अपराधियों ने सभी को अपना निशाना बनाया है। हाल के दिनों में गुंजन खेमका सहित कई व्यवसायियों की हत्या हुई है, कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी अपराधियों ने निशाना बनाया है और अब तो सत्ताधारी जेडीयू के विधायक को हीं जान से मारने की धमकी मिली है। फोन करने वाले ने उन्हें एक सड़क निर्माण काम रोकने को कहा और नहीं रोके जाने पर जान से मारने की धमकी दी। जानकारी के मुताबिक अरवल के कुर्था से विधायक सत्यदेव कुशवाहा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. विधायक ने इस बात को लेकर पटना के शास्त्रीनगर थाना में मामला दर्ज करवाया है. विधायक ने कहा है कि फोन पर गाली गलौज देते हुए उन्हें जान मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने कहा कि जिस समय उन्हें धमकी मिली थी वे पटना में ही थे. परिणामस्वरूप वहां मामला दर्ज कराया गया लेकिन कुर्था के विधायक होने के कारण यहां आना जाना हमेशा लगा रहता है. जिसके कारण स्थानीय पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गई है.
जेडीयू विधायक के मुताबिक उन्हें फोन कर खेदरू बिगहा से चकिया तक सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाने को कहा गया. फोन पर गाली गलौज किए जाने के साथ यह भी कहा गया कि यदि काम जारी रहा तो इसका अंजाम काफी बुरा होगा. विधायक ने बताया कि फोन करने वाला शख्स अपने आपको पंचायत समिति सदस्य सुभाष यादव बता रहा था. उसका कहना था जो काम वहां हो रहा है इसके लिए मैने पहले से ही प्रयास किया था। उस काम को यदि जारी रखना चाहते हो तो मुझे तीन लाख रूपए दिला दो. जाहिर है इस घटना के बाद एक बार फिर यह देखने को मिला है कि बिहार में अपराधियों के हौसले किस हद तक बुलंद हैं।
Comments are closed.