लालू को नहीं मिली राहत, झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड से लालू, लालू परिवार और राजद के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को निराश करने वाली खबर सामने आ रही है। राजद सुप्रीमो लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। आपको बता दें कि लालू यादव ने अपनी खराब तबियत का हवाला देकर कोर्ट से जमानत की गुहार लगायी थी। 4 जनवरी को जब लालू की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी तो कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। लालू की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने लालू का पक्ष रखा था। आज कोर्ट ने लालू को बड़ा झटका दिया और उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दी।
जानकारी के मुताबिक फिलहाल लालू प्रसाद रांची की बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे हैं. लेकिन तबीयत खराब होने के चलते वे रिम्स में भर्ती हैं. जहां उनका एक साथ कई बीमारियों का इलाज चल रहा है. बेहतर इलाज के लिए उन्होंने कोर्ट से जमानत मांगी है. इससे पहले हाईकोर्ट से उन्हें बेल मिली थी. तब वे मुंबई जाकर अपना इलाज करवाये थे.पिछली बार हुई सुनवाई को लेकर लालू के वकील कपिल सिब्बल और उनके छोटे बेटे तेजस्वी ने उम्मीद जताई थी कि लालू यादव को बेल मिल जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कोर्ट के इस फैसले ने तेजस्वी समेत पूरे राजद और महागठबंधन की आशाओं पर पानी फेर दिया है.
Comments are closed.