मुजफ्फरपुर पूर्व मेयर हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गोविन्द का सहयोगी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी गिरफ़्तारी की है. पुलिस ने इस केस में कुख्यात सुजीत को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान सुजीत मेयर की हत्या के आरोपी गोविंद की बाइक चला रहा था. मालूम हो कि इससे पहले पुलिस ने समीर हत्याकांड में ही शूटर गोविंद को पटना हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था. मुजफ्फरपुर के रहने वाले गोविंद नाम के अपराधी को STF ने धर दबोचा था. आपको बता दें कि 23 सितम्बर, 2018 की शाम को AK 47 से पूर्व मेयर समीर और कार चालक रोहित की हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने नगर थाना के चंदवारा में समीर की कार पर गोलियां बरसाई थीं.
बता दें इससे पहले पुलिस ने सदर थाना के कच्ची पक्की से अवधेश सिंह नामक एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया था. अवधेश के घर से एक रायफल और बंदुक के साथ भारी मात्रा में गोलियां भी बरामद हुई थी. कहा जा रहा है कि दोनों हथियार लाइसेंसी हैं, लेकिन दोनों के लाइसेंस अरुणाचल और नागालैंड से बनवाए गए थे. माना जा रहा था कि अवधेश सिंह को लगातार समीर के शूटर गोविंद के संपर्क में पाया गया था. इसी आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के तीन दिन बाद ही आज पटना से गोविंद को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि घटना से पहले और बाद में भी अवधेश और गोविंद के बीच काफी बात चीत हुई थी.
गौरतलब है समीर कुमार हत्याकांड में 18 दिसंबर को पुलिस ने आरोपी शूटर गोविंद कुमार गिरफ्तार किया था. गोविंद को पटना एयरपोर्ट से एसटीएफ के एसपी रंजीत मिश्रा की टीम ने अरेस्ट किया था. पुलिस ने गोविंद कुमार को 6 दिन के रिमांड पर लिया. रिमांड के दौरान गोविन्द कुमार ने घटना में अपनी संलिप्तता खुले मन से स्वीकार किया. उसके अनुसार समीर और उनके सहयोगियों के द्वारा विवादित जमीन को खाली करने के बाद उसके हिस्से का पैसा नहीं दिया था. समीर के कारण गोविंद को कई जमीन की डीलिंग में पैसे नहीं मिल रहा था. जिसेक कारण गोविंद ने पूर्व मेयर समीर की हत्या कर दी.
Comments are closed.