‘महागठबंधन में चल रहा फर्जी खेल, कैदी नंबर 3351 को लेना है सीट बंटवारे पर फैसला, लोग कर रहे फर्जी बैठक’
‘महागठबंधन में चल रहा फर्जी खेल, कैदी नंबर 3351 को लेना है सीट बंटवारे पर फैसला, लोग कर रहे फर्जी बैठक’
सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन के अंदर कितनी खींचतान है यह तो फिलहाल स्पष्ट नहीं है क्योंकि कल मुकेश सहनी के माछ-भात कार्यक्रम में महागठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति और फिर तेजस्वी यादव के घर पर महागठबंधन में शामिल दलों की अहम बैठक के बाद सीटों पर खींचतान खत्म होने के संकेत मिल रहे हैं लेकिन जदयू महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर लगातार निशाना साध रही है और तंज कस रही है।
ये लीजिए,फर्जी का खेल शुरू हो गया न!
महागठबंधन में सीट बंटवारा होटवार जेल के कैदी नं 3351 @laluprasadrjd जी को करना है,और यहाँ लोग 'फर्जी'बैठक कर रहे हैं।इन सम्मान वाले नेताओं को तो बोलने में शर्म आना लाजमी है।देखिये न,कांग्रेस के 'आलाकमान' है ही नही और कर रहे बैठक?
धन्य हैं !— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) January 8, 2019
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट किया कि-‘ ये लीजिए फर्जी का खेल शुरू हो गया न! महागठबंधन में सीट बंटवारा होटवार जेल के कैदी नंबर 3351 लालू यादव को करना है, और यहां लोग फर्जी बैठक कर रहे हैं। इन सम्मान वाले नेताओं को तो बोलने में शर्म आना लाजमी है। देखिए न, कांग्रेस के आलाकमान हैं हीं नहीं और कर रहे बैठक? धन्य हैं!’ जाहिर है महागठबंधन में जब तक सीट शेयरिंग का औपचारिक एलान नहीं हो जाता जदयू का हमला जारी रहेगा। महागठबंधन में सीट शेयरिंग और इसमें लालू यादव की भूमिका को लेकर जदयू लगातार राजद और महागठबंधन पर हमले कर रही है।
Comments are closed.