‘तेजप्रताप की तलाक की अर्जी पर आज फिर सुनवाई, पत्नी ऐश्वर्या रखेंगी अपना पक्ष
सिटी पोस्ट लाइवः लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच तलाक की अर्जी पर आज पटना के फैमिली कोर्ट में फिर सुनवाई होगी। आपको बता दें कि पत्नी ऐश्वया से तलाक के लिए तेजप्रताप यादव ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है और उनकी अर्जी पर पिछली बार 29 नबंवर 2018 को सुनवाई हुई थी। जानकारी के मुताबिक आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय अपना पक्ष रखेंगी। हांलाकि यह खबर भी आ रही है कि चूंकी जो जज तलाक के इस मामले को देख रहे थे उनका ट्रांसफर हो गया है इस मामले पर आज सुनवाई टल भी सकती है। जानकारी के मुताबिक नए जज ने अभी तक पदभार नहीं संभाला है. ऐसे में आज होने वाली सुनवाई पर संशय बरकरार है.
नए जज के पद संभालने के बाद ही बिहार के इस हाई प्रोफाइल मामले में सुनवाई होगी. मामले की सुनवाई पटना के फैमिली कोर्ट में हो रही है.तेज-ऐश्वर्या तलाक प्रकरण मामले में कोर्ट ने पिछली सुनवाई में तेजप्रताप यादव की तलाक अर्जी को मंजूर करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 8 जनवरी को तय की थी. तेजप्रताप यादव की तलाक अर्जी को फैमिली कोर्ट ने मंजूर किया था और पत्नी ऐश्वर्या राय को नोटिस जारी किया था.बता दें, आज कोर्ट में तलाक की अर्जी पर सुनवाई होनी है. कहा जा रहा है कि तेजप्रताप यादव भी कोर्ट में मौजूद होंगे. साथ ही ऐश्वर्या की भी मौजूदगी के कयास लगाये जा रहे हैं. तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय से जुड़े तलाक के मामले में मंगलवार को होने वाली सुनवाई पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं.
कहा जा रहा है कि तेजप्रताप यादव भी कोर्ट में मौजूद होंगे. साथ ही ऐश्वर्या की भी मौजूदगी के कयास लगाये जा रहे हैं.पिछली सुनवाई के दौरान बंद कमरे में तेजप्रताप के वकील ने अपना पक्ष रखा था. राजद नेता लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पहले ही इशारा किया था कि वो अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ सुलह के मूड में नहीं हैं. राज्य के पूर्व मंत्री ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त जाहिर की थीं. उन्होंने 16वीं सदी के कवि अब्दुल रहीम खान ए खाना की एक पंक्ति लिखी, ‘टूटे से फिर न जुटे, जुड़े गांठ परि जाय.’
Comments are closed.