महागठबंधन को ‘सड़कछाप’ लोगों का जुटान कहे जाने को लेकर शुरू हो गया है बवाल
सिटी पोस्ट लाइव :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन को सड़क छाप लोगों का गठबंधन बताने को लेकर राजनीतिक बवाल शुरू हो चूका है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी की मांग करते हुए इसको लेकर आंदोलन करने की धमकी तक दे डाली है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि मंगलवार को पूरे बिहार के जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा. इसमें महागठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल रहेंगे.
महागठबंधन के नेताओं ने 10 जनवरी को नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर सड़क पर उतरने का एलान करते हुए राजभवन मार्च करने का एलान कर दिया है. महागठबंधन के नेता राज्यपाल को ज्ञापन देंगे. आज पटना में ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश साहनी के ‘विकासशील इंसान पार्टी’ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.कार्यक्रम में शामिल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस बयान से बिहार के पिछड़ा समाज में आक्रोश है. जनता जान गई है और उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा आयोजित ‘माछ-भात खाएंगे, महागठबंधन को जिताएंगे’ कार्यक्रम की सफलता को देखकर नीतीश कुमार को अपनी कुर्सी जाती हुई दिख रही है. इसी घबराहट में वे उल-जलूल बयान दे रहे हैं.
Comments are closed.