City Post Live
NEWS 24x7

महागठबंधन की बैठक के बाद बोले कुशवाहा- खरमास बाद होगी सीटों की घोषणा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

महागठबंधन की बैठक के बाद बोले कुशवाहा- खरमास बाद होगी सीटों की घोषणा

सिटी पोस्ट लाइव : लोक सभा सीटों पर चर्चा के लिए बुलाई गई महा-गठबंधन की बैठक ख़त्म हो चुकी है. लेकिन कोई बड़ी खबर बाहर नहीं आ पाई है.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास पर महागठबंधन नेताओं की बैठक करीब दो घंटे तक चली.सूत्रों के अनुसार बैठक तो बुलाई गई थी सीटों के बटवारे को लेकर लेकिन सीट शेयरिंग पर कोई बातचित ही नहीं हुई. बैठक के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री व रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बैठक का एजेंडा लोकसबा चुनाव को लेकर ही था. लेकिन इसमें सिर्फ इस बात पर चर्चा की गई कि कैसे बिहार की सभी 40 लोकसबा सीटों को जीतना है

कुशवाहा ने कहा हम लोगों ने इसी बात पर विमर्श किया कि महागठबंधन कैसे पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा और बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगा.उन्होंने सीट शेयरिंग पर कहा कि अभी खरमास है और पहले ही कहा जा चुका है कि इसपर खरमास के बाद ही घोषणा की जाएगी.कुशवाहा ने कहा कि अभी बस इतना तय हुआ है कि लोकसभा की सभी 40 सीटें जीतनी हैं और हमारे बीच कोई भी ऐसी वैसी बात नहीं होगी.

तेजस्वी यादव भी सीटों के बारे में पूछे जाने पर जबाब टालते दिखे.उन्होंने कहा कि बैठक का अजेंडा महागठबंधन को मजबूत करना है.उन्होंने सीट शेयरिंग पर पूछे गए सवाल के जवाब में मीडिया से कहा कि इतनी उत्सुकता तो चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को भी नहीं जितनी आपलोगों को हो रही है.नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब गठबंधन है तो सीट बंटवारा तो होना ही है, इसके बगैर चुनाव में कैसे उतरा जा सकता है.नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि मीडिया के बिना घोषणा कैसे हो सकती है. आपलोगों को बुलाकर ही सारी घोषणाएं की जाएंगी.तेजस्वी ने कहा कि उम्मीदवारों की क्षमता और पार्टी की क्षेत्र में मजबूती को देखते हुए ही उम्मीदवारी तय की जाएगी. मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कांग्रेस की ओर से टिकट देने के सवाल पर कहा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अनंत सिंह को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं आया है.

बैठक में राजद की ओर से तेजस्वी यादव के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचन्द्र पूर्वे, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के अलावा कांग्रेस की ओर से बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल,हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा समत विकास इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी शामिल हुए.गौरतलब है कि महागठबंधन मं सीट बंटवारे को लेकर घटक दलों के नेताओं की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से रांची में मुलाकात हो चुकी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.