City Post Live
NEWS 24x7

चबूतरा निर्माण में गड़बड़ी के बाद स्थल बदलने का निर्देश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostlive बेनीपुर : प्रखंड के हावीभौआर पंचायत के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत बन रहे 3 लाख की लागत से छतदार चबूतरा में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत की है। दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि स्थानीय विधायक की अनुशंसा पर पंचायत में एक छतदार चबूतरा निर्माण की स्वीकृति मिली। विभागीय अभियंता एवं कुछ स्थानीय लोगों ने गांव में खादी भंडार के निकट पूर्व से बने छत विहीन श्राद्ध स्थली का ही छत ढाल कर उक्त राशि का वारा न्यारा करने में जुटे हुए है। जिसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध करते हुए कार्य रोक दिया। इस संबंध में पूछने पर कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल उस कार्य को रोक दिया गया है। अब दूसरे स्थान पर सरजमीं से छतदार चबूतरा का निर्माण कार्य किया जाएगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.