City Post Live
NEWS 24x7

जाले का विकास ही मेरा उद्देश्य : विधायक

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostlive जाले : स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने रविवार को जाले दक्षिणी पंचायत स्थित धोवाही पोखर में 6,67,300 रुपए की लागत से बने घाट का उद्घाटन समारोह पूर्वक किए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन कुमार पाठक व संचालन देवनारायण मेहता देबू जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैं पहला विधायक हूं, जो अपने पिछले 2 साल के कार्यकाल का हिसाब जनता के बीच रखने का काम किया है और मेरा तीसरा कार्यकाल पूरा हो चुका है। आने वाले 14 जनवरी के बाद हम पुन: अपने 3 साल के कार्यकाल का हिसाब आप की अदालत में मीडिया के बंधुओं के माध्यम से देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार में सर्वाधिक सड़क जाले विधानसभा को मिला है। सड़क की कुल संख्या 65 है। 6 करोड़ की लागत से जाले में आईटी बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जालें में राज्यभर की 200 बच्चीयां यह आकर ए.एन.एम की ट्रेनिंग ले रही हैं। उस नवनिर्मित बिल्डिंग के घेराबंदी 53 लाख के प्राकलन से निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है। कार्यक्रम में सहज नारायण झा, सत्यनारायण महतो, सुनील सिंह, संजय सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.