2018 में एसटीएफ की कामयाबीः 75 नक्सली और 300 अपराधियों को दिखाया सलाखों का रास्ता
सिटी पोस्ट लाइवः एक तरफ जहां बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है और बिहार के अपराधी लगतार पुलिस के लिए सरदर्द साबित हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ साल 2018 में बिहार एसटीएफ ने शानदार सफलता दर्ज की है। एसटीएफ ने 2018 में 75 नक्सलियों और 300 अपराधियों को गिरफ्तार किया और उन्हें सलाखों का रास्ता दिखाया। 2018 में कुल 75 नक्सलियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया, 300 अपराधी एसटीएफ के हत्थे चढ़े।
एसटीएफ ने जिन अपराधियों और नक्सलियों को गिरफ्तार किया उनमें से 22 इनामी नक्सली और अपराधी थे। एसटीएफ ने कुल 12 पुलिस हथियार भी बरामद किये। 36 रेग्यूलर हथियार को एसटीएफ ने बरामद किया। एसटीएफ ने 158 कंट्रीमेड हथियार भी बरामद किये। 2101 कारतूस भी बरामद किया। साल 2018 में 12 बार ऐसे मौके आए जब अपराधियों और नक्सलियों के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ हुई। 2018 में 9222 किलो गांजा भी बरामद किया।
Comments are closed.