City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर महापाप- सीबीआई के चार्जशीट से हुआ खुलासा,नशे की इंजेक्शन देकर करते थे गंदा काम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मुजफ्फरपुर महापाप- सीबीआई के चार्जशीट से हुआ खुलासा,नशे की इंजेक्शन देकर करते थे गंदा काम

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में सीबीआई ने मुख्य आरोपि ब्रजेश ठाकुर सहित 21 के विरुद्ध विशेष पॉक्सो कोर्ट में दाखिल चार्जशीट दाखिल कर दी है. सीबीआई ने इस चार्जशीट में सभी आरोपपियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. चार्जशीट के अनुसार लड़कियों को ब्लू फिल्में दिखाई जाती थीं.  इसके बाद नशे का इंजेक्शन और दवा देकर दुष्कर्म किया जाता था. और विरोध करने वाली किशोरियों को तो कुर्सियों से बांधकर हवस का शिकार बनाया जाता था.

आरोप पत्र के अनुसार लड़कियों को गंदे भोजपुरी गानों पर डांस भी कराया जाता था. चार्जशीट के कवर पन्ने पर सीबीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि बयान देने वाली किशोरियों का नाम चार्जशीट में नहीं खोला गया है. इनके नाम और केस स्टडी बंद लिफाफे में कोर्ट में दिया गया है. ताकि किशोरियों की गोपनीयता बनी रहे. 21 आरोपियों पर दायर चार्जशीट में इस बात का साफ जिक्र है कि बालिका गृह में रोज ब्रजेश ठाकुर की महफिल सजती थी.  ब्रजेश के अलावा शेल्टर होम के कर्मचारी और सीडब्ल्यूसी के सदस्य सहित अन्य लोग रात में पहुंचते थे.  नाबालिग बच्चियों को छोटे-छोटे कपड़े पहनाकर अश्लील गानों पर डांस के लिए मजबूर करते और इनकार करने पर उन्हें मारा पीटा जाता था.

बता दें टाटा इंस्‍टीयूट ऑफ सोशल साइंस की सोशल ऑडिट रिपोर्ट से बिहार के विभिन्‍न बालिका आश्रय गृहों में लड़कियों की प्रताड़ना व उनके साथ दुष्‍कर्म के मामले सामने आए थे.  रिपोर्ट के बाद हुई जांच के दौरान मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों के साथ बड़े पैमाने पर गंलत काम का मामला सामने आया था. सीबीआइ के एसपी देवेंद्र सिंह की ओर से पिछले 19 दिसंबर को विशेष पॉक्सो कोर्ट में सभी 21 आरोपितों के विरुद्ध दाखिल चार्जशीट दाखिल की गई थी. सभी को भादवि की धारा 323, 325, 341, 354, 376 सी व 34 एवं पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 04, 06,08, 10, 12 व 17 के तहत आरोपित किया गया है.  आरोपों के समर्थन के लिए सीबीआइ ने 102 गवाहों के साक्ष्य लिए हैं. इसमें बालिका गृह की पीडि़त 33 लड़कियां शामिल है.

बता दें इस मामले में ब्रजेश ठाकुर, इंदू कुमारी, मीनू देवी, मंजू देवी, चंदा देवी, नेहा कुमारी, हेमा मसीह, किरण कुमारी, रवि कुमार रोशन, विकास कुमार, दिलीप कुमार वर्मा, विजय कुमार तिवारी, गुड्डू कुमार पटेल उर्फ गुड्डू, कृष्ण कुमार राम उर्फ कृष्णा, रोजी रानी, रामानुज ठाकुर उर्फ मामू, रामाशंकर सिंह उर्फ मास्टर साहब उर्फ मास्टर जी, डॉ. अश्विनी उर्फ आसमनी, विक्की , साइस्ता परवीन उर्फ मधु व डॉ.प्रमीला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है.

यह भी पढ़ें – तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमला,कहा-“2018 के शुरुआती 9 महीनों में 2500 से ज़्यादा क़त्ल और हत्या”

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.