City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमला,कहा-“2018 के शुरुआती 9 महीनों में 2500 से ज़्यादा क़त्ल और हत्या”

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमला,कहा-“2018 के शुरुआती 9 महीनों में 2500 से ज़्यादा क़त्ल और हत्या”

सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ जहां बिहार में लगातार हो रही हत्याओं और दूसरी आपराधिक वारदातों से सरकार और उसके सुशासन के दावों पर सवाल उठ रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष भी खासा हमलावर है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर ट्विट्टर के जरिये नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने बिहार की आपराधिक घटनाओं को लेकर ट्वीट किया है. तेजस्वी यादव ने  अपने ट्वीट में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि – “बिहार में महाजंगलराज का महापाप. 2018 के शुरुआती 9 महीनों में 2500 से ज़्यादा क़त्ल और हत्या. सावधान !

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि – “बिहार में महाजंगलराज का महापाप. 2018 के शुरुआती 9 महीनों में 2500 से ज़्यादा क़त्ल और हत्या. सावधान! अपनी ज़ुबान से नीतीश छाप गुंडाराज, बलात्कार राज, माफ़िया राज को जंगलराज नहीं बताना नहीं तो कुछ नहीं पता कब सत्ता संरक्षित अपराधियों का माथा ठनक जाए? जाहिर है कि बिहार में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है उसी तेजी से आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी तेजी से बढ़ रहे हैं. एक तरफ जहां सत्ता पक्ष दावा करता नहीं थकता है कि बिहार में अपराध कम हुए हैं, दूसरी ओर विपक्ष लगातार आंकड़ों के माध्यम से सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहा है.

बता दें इस से पहले भी तेजस्वी लगातार नीतीश कुमार पर ट्विटर के जरिये हमला करते रहे हैं. इस से पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि -“‘नीतीश कुमार मौनी बाबा और सुशील मोदी ढोंगी बाबा की जनादेश चोरी वाली कुख्यात जोड़ी बिहार के अपराध पर बेशर्मी की हद तक चुप है. नीतीश कुमार का एक विधायक एके-47 के साथ पकड़ा जाता है. दूसरा 50 लाख की रंगदारी मांगता है। तीसरा विपक्षी नेता की हत्या में आरोपित है. बिहार में थू-शासन है।’ जाहिर है अपराध पर बिहार की राजनीति भी गर्म है.”

यह भी पढ़ें – 9 जनवरी का RJD का राष्ट्रपति भवन मार्च रद्द , लालू यादव की जमानत पर फैसले का इंतज़ार

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.