City Post Live
NEWS 24x7

तेजप्रताप-तेजस्वी की मुलाक़ात के क्या हैं सियासी मायने? क्या मान गए तेजप्रताप?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

तेजप्रताप-तेजस्वी की मुलाक़ात के क्या हैं सियासी मायने? क्या मान गए तेजप्रताप?

सिटी पोस्ट लाइव : शनिवार की शाम लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे. दोनों ने बैठकर घंटों बातचीत की. आपस में बैठकर अपने सारे गिले-शिकवे दूर कर लिए. इस मुलाक़ात की जो तस्वीर तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया में शेयर की है, उससे साफ़ है कि तमाम अटकलों के वावजूद दोनों भाइयों के बीच के रिश्ते में गर्माहट अभी कायम है. तेजस्वी अपने बड़े भाई का पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, पिछले दस दिनों से तेजप्रताप यादव राजनीतिकरूप से बहुत ज्यादा सक्रीय हो गए हैं. हर रोज वो पार्टी दफ्तर में जनता दरबार लगा रहे हैं. अभी हाल में उन्होंने पाटलिपुत्र लोक सभा सीट की दावेदारी को लेकर अपनी पार्टी के प्रधान प्रवक्ता भाई बिरेन्द्र  के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.तेजप्रताप यादव ने इस सीट पर मिसा भारती के दावे का समर्थन करते हुए भाई बिरेन्द्र के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. इतना ही नहीं बल्कि वो मिसा भारती के लिए चुनाव प्रचार करने क्षेत्र में भी पहुँच गए.तमाम विवादों के बीच आज तेजप्रताप यादव के तेजस्वी यादव से मिलने पहुँच जाने को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म था. तेजस्वी के आवास जाकर तेजप्रताप उनसे  मुलाकात करने पहुंचे.

गौरतलब है कि तलाक प्रकरण के बाद दोनों भाइयों की ये पहली मुलाकात है. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप ने तेजस्वी से मिलने की पहले भी दो बार कोशिश की थी. लेकिन तेजस्वी से मुलाकात नहीं हो पायी थी. इस मुलाकात पर सबकी नजरें टिकी थीं. लेकिन इस मुलाक़ात के बाद जो तस्वीर सामने आई है, उससे तो यहीं लगता है कि तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई को मना लिया है.

बता दें कि पत्नी एश्वर्या से विवाद के बाद पटना वापस लौटे तेज प्रताप यादव जब से फिर राजनीति में सक्रिय हुए हैं, तब से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कभी सरकार बंगले को लेकर तो कभी बिहार के सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात करने आदि को लेकर तेज प्रताप हमेशा मीडिया में सुर्खियां बंटोर रहे हैं. ताजा मामला पटना की पाटलिपुत्र सीट का है. तेज प्रताप ने इस सीट से अपनी बहन और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती की दावेदारी का समर्थन कर दिया.छोटे भाई तेजस्वी यादव को तेज प्रताप के बयान पर सफाई देनी पड़ी. तेजस्वी यादव से शुक्रवार को जब तेज प्रताप के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो वह झल्ला उठे. तेजस्वी ने कहा कि क्या अब कैमरों पर ही बात होगी? उन्होंने यह भी कहा कि क्या पार्टी के संसदीय दल और लालूजी का कोई महत्व नहीं रह गया है? आखिर अब वो लोग क्या करेंगे?

सूत्रों के अनुसार लालू राबडी देबी तेजप्रताप यादव की राजनीतिक सक्रियता से बहुत खुश हैं लेकिन उनकी कुछ उटपटांग हरकतों से परेशान भी हैं. लालू यादव के निर्देश पर दोनों भाइयों के बीच यह मुलाकात हुई है. इस मुलाक़ात के बाद तेजप्रताप यादव की आगे की गतिविधि से ही पता चल पायेगा कि दोनों भाइयों के बीच क्या समझौता हुआ है? इनके बीच सुलह हो भी गई है या नहीं ? सूत्रों के मुताबिक तेजप्रताप की लगातार बयानबाजी से पार्टी भी खुश नहीं है. तेजस्वी भी इसको लेकर नाराज बताये जा रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी की आज की मुलाकात के बाद तेजप्रताप यादव के रुख में क्या तबदीली आता है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.