#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव 2019 के तीसरे दिन जुबली हॉल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल राउंड में अंकों के आधार पर 6 टीमों का चयन किया गया था। तेजपुर विश्वविद्यालय, बिनोवा भावे विश्वविद्यालय, भीमराव अंबेदकर विश्वविद्यालय,गुवाहाटी विश्वविद्यालय, विद्यासागर विश्वविद्यालय, कॉटन विश्वविद्यालय। जिसमें सबसे अधिक 160 अंक प्राप्त कर तेजपुर विश्वविद्यालय प्रथम स्थान पर, 80 नम्बर प्राप्त कर कॉटन विश्वविद्यालय दूसरे स्थान पर वहीं गुवाहाटी विश्वविद्यालय 70 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। यह तीनों टीमें अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के लिए क्वालीफाई घोषित की गई। वहीं डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में प्रकर्सन एवं नन प्रकर्सन का आयोजन कराया गया। जिसमें प्रकर्सन में 12 टीमें तथा नन प्रकर्सन में 13 टीमें भाग ली। ईवेन्ट्स अभी जाड़ी हैं। समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम जारी है।
Comments are closed.