संगीत असाध्य रोगों के ईलाज का कारगर माध्यम : डॉ. प्रसाद

City Post Live - Desk

#citypostlive बेनीपुर : डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. आर. आर. प्रसाद ने आज यहां कहा कि संगीत भक्ति का एक सशक्त माध्यम है। सभ्यता के विकास के साथ ही संगीत का भी विकास होता गया। यह अनेक असाध्य रोगों के ईलाज का कारगर माध्यम है। डॉ. प्रसाद भारत विकास परिषद्, विद्यापति शाखा, के तत्वाधान में ज्ञान दर्शन शिक्षण संस्थान, बेनीपुर में आयोजित शरद उत्सव कार्यक्रम सह राष्ट्र निर्माण में संगीत का महत्त्व विषयक संगोष्ठी में अपने विचार रखे। वहीं समाजसेवी काजल यादव ने मानव जीवन में संगीत के महत्व एवं राष्ट्र निर्माण में संगीत की भूमिका का विस्तृत चर्चा की। भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि संगीत के बिना हमारा जीवन अधूरा है। परिषद् के संगठन सचिव डॉ. आर.एन चौरसिया ने कहा कि संगीत व्यक्ति को सुसंस्कृत तथा सामाजिक बनाता है। यह ईश्वर प्राप्ति का सहज एवं सरल माध्यम है। इस अवसर पर परिषद् की ओर से कोषाध्यक्ष रमण अग्रवाल, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार, डॉ. अंजू कुमारी, रेणु अग्रवाल, राजेश कुमार, रिंकु कुमारी, डॉ. शंकर झा, प्रेरणा नारायण, सुशील कुमार डॉ. भक्तिनाथ झा आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने तथा प्रोफेशनल कलाकारों शरद ऋतु से संबंधित तथा लोक एवं राष्ट्रीय गीत एवं नृत्य से लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत रंजन कुमार और धन्यवाद ज्ञापन विजय कुमार यादव ने किया।

Share This Article