City Post Live
NEWS 24x7

पटना : डॉक्टरों की कमी जल्द होगी पूरी, मार्च तक होंगे 3100 डॉक्टर बहाल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पटना : डॉक्टरों की कमी जल्द होगी पूरी, मार्च तक होंगे 3100 डॉक्टर बहाल

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में डॉक्टरों की कमी दूर करने की सरकार ने कवायद शुरू कर दी   है. लगातार जिन मरीजों को डॉक्टरों की कमी से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था अब उनकी मुश्किलें हल होती दिखाई दे रही है. क्योंकि अगले 3 महीने के भीतर बिहार के विभिन्न अस्पतालों में खाली पड़े  स्थानों को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री भरने का ऐलान कर चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पहली बार मंत्रिपरिषद के गठन के बाद तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए न तो लिखित परीक्षा ली जाएगी और न ही साक्षात्कार होगा. इस बार अंकों के आधार पर डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी.

उन्होंने कहा कहा कि लगभग 2100 विशेषज्ञ चिकित्सक और 1000 एमबीबीएस चिकित्सकों को नियुक्ति की जाएगी. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग को रोस्टर भी भेज दिया है. जैसे ही रोस्टर क्लीयर होकर स्वास्थ्य विभाग आता है सभी 3100 पदों पर बहाली के लिए विज्ञप्ति निकाली जाएगी. अगले मार्च के अंत तक डॉक्टरों के खाली पदों को भर ली जाएगी. आपको बता दें कि राज्य के पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पताल और सदर से लेकर मेडिकल कॉलेज तक में वर्षों से चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं. इस कारण न सिर्फ राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने में काफी कठिनाइयां आती हैं. बल्कि मरीजों को भी इस कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई मामलों में तो इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.