City Post Live
NEWS 24x7

पटना : टैंकर और स्कूटी की भीषण टक्कर में बाल-बाल बची मां और बेटी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पटना : टैंकर और स्कूटी की भीषण टक्कर में बाल-बाल बची मां और बेटी

सिटी पोस्ट लाइव : सच ही कहा गया है कि जाको राके साइयां मार सके न कोई. कुछ ऐसी ही घटना एक मां-बेटी के साथ फुलवारीशरीफ में घटी. जब बेटी स्कूटी बाइक से मां को अनीसाबाद ऑटो पर चढाने के लिए जा रही थी उसी समय बेटी की बाइक को एक टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. दोनों फुलवारीशरीफ के ब्रह्मपुर गांव से अनिसाबाद आ रही थीं. हालांकि हादसे में मां बेटी बाल-बाल बच गयीं. जैसे ही बाइक में ठोकर लगी दोनों दूर जा गिरी और टैंकर के पहिये के नीचे कुचलने से बच गईं. लेकिन उनकी बाइक टैंकर में फंसकर बुरी तरह चपटी होकर क्षतिग्रस्त हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस मां बेटी को इलाज के लिये अस्पताल ले गयी. दोनों के पैर में मामूली चोटें आई हैं.

दरअसल पटना के अनीसाबाद में सुबह-सुबह बाइक सवार मां बेटी को टैंकर ने धक्का मार दिया. हादसे में बाइक सवार मां बेटी को टैंकलौरी ने अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि घटना में बाइक सवार माँ बेटी बाल-बाल बच गयी. दुर्घटना को देख मौजूद राहगीर दौड़े और मां बेटी को सड़क से उठाकर सुरक्षित किनारे लाये. इस दौरान मा बेटी की हालत बदहवासी जैसी हो गयी थी. जिसे लोगों ने संभाला और सभी के मुंह से अनायास ही निकल गया जाको राखे साईंया मार सके न कोई ….. इस दौरान बाइक टैंकर में फंसकर काफी दूर तक घसिटाते चली गयी. जब स्थानीय राहगीरों ने शोर मचाया तो टैंकर चालक ने गाड़ी रोका. बाइक पर अगला चक्का चढ़ गया जिससे बाइक बुरी तरह चपटा होकर क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना को देखने वालों ने दांतों तले अंगुलिया दबा ली जब बाइक टैंकर की चपेट में आया उस वक्त मा बेटी दूर फेंका गए और उनकी जान करिश्माई ढंग से बच गयी.

गौरतलब है कि ऐसी घटनाएं पटना में अक्सर घटती रहती है. लेकिन लोग सचेत नही होते हैं. तथा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हैं. हालांकि बिहार सरकार कई बार ट्रैफिक के नियमों के बारे में लोगों को समय-समय पर जागरूक करती रहती है. घटना के बाद तुरंत गर्दनीबाग थाना पुलिस ने मां बेटी को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेज दिया है. वहीं परिजनों को जैसे ही सूचना मिली वे मौके पर पहूँच गयें. लेकिन वहाँ पर मौजूद लोगों में यह चर्चा जरूर थी कि ईश्वर ने दोनों को बचा लिया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.