City Post Live
NEWS 24x7

नियमावली को लेकर प्रमुख-उपप्रमुख में नोंक-झोंक

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

#citypostlive बेनीपुर : त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख मनोज मिश्र की अध्यक्षता में मनरेगा योजना में तेजी से चलाने को लेकर हुआ। बैठक शुरू होते ही उपप्रमुख प्रेम कुमार झा ने प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा समय जिला से दिशा निर्देश नहीं अवगत कराने पर नाराजगी जताई जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। आरोप को लेकर माहौल गरमाया, तो पीओ विशाल ने सदस्यों से माफी मांग ली। सदस्य तुरंत शांत हो गया है। फिर पीओ ने संबोधित करते हुए कहा कि पहले पंचायत से पंचायत को जोड़ने का काम किया जाना है, जो पूरा कर लिया गया है। अभी इन्दिरा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाओ के मजदूरों को पन्द्रह हजार रुपये दिया जा रहा है, ताकी अधिक से अधिक लोगों का आवास बन सकें। साथ ही पीओ ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि तालाबों एवं नहरों की उराहीकरण, साफ-सफाई के लिए अपने-अपने पैड पर लिखित आवेदन कार्यालय में जामा करें, ताकि शीध्र ही विकासात्मक कार्य शुरू हो सके। बैठक को संपन्न होने से पहले उप प्रमुख प्रेम कुमार झा ने कहा कि पिछले बैठक की भी संम्पुष्टी नहीं ओर न ही आज की बैठक में लिए गए प्रस्ताव अंकित हो सका। आज बैठक की फाइल बंद कर दिया जाए, ताकि मनढन्त प्रस्ताव अंकित न हो सके। उक्त बातों से प्रमुख मनोज मिश्र एवं उप प्रमुख प्रेम कुमार झा के बीच हल्का नोक झोंक भी  हुआ। बैठक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कौशल किशोर झा, बी ओ अशोक राम, बाल विकास परियोजना के प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य विश्वनाथ भगत, सुधीरा देवी, फिरोजा खातुन, आनन्द चन्द्र झा, मुकुन्द झा सरोज देवी आदि सदस्य उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.