City Post Live
NEWS 24x7

दिव्यांगो को मुख्य धारा से जोड़ने की जरूरत : महासेठ

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostlive दरभंगा : बिहार विधान परिषद् के मानवाधिकार समिति के अध्यक्ष सुमन कुमार महासेठ ने कहा कि दिव्यांग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास लगातार जारी रहने चाहिए। वह आज कामेश्वरी प्रिया पूअर होम में तीन दिवसीय लुई महोत्सव समारोह के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि दिव्यांग जनसशक्तिकरण के सहायक निदेशक ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यह एक सार्थक सोंच है। इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है। विधायक संजय सरावगी ने कहा कि दृष्टिहीनों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास में योगदान दूंगा। उन्होंने कहा कि सिंडिकेट में उठाये गये विश्वविद्यालय परिसर में दिव्यांग छात्रावास के कार्य में प्रगति है। इस मौके पर एपेक्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. के.के चौधरी, सीमा कुमार, राघवेन्द्र चौधरी आदि ने भी विचार रखे। अतिथियों का स्वागत व मंच संचालन प्रधानाचार्य राकेश किरण और धन्यवाद ज्ञापन लुई महोत्सव के संयोजक उज्वल कुमार ने किया। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में विनय कुमार झा, अरूण कुमार द्विवेदी, दिलीप कुमार, मिथिलेश कुमार कर्ण शामिल थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.