City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : पुलिस लाइन में चार कौवों की मौत से मचा हड़कंप, डीएम ने दिए जांच के आदेश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिले के पुलिस लाइन में चार कौवों की अचानक मौत हो गई. जिसके बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया. कौवे की मौत की सूचना जैसे ही डीएम राहुल कुमार को मिली उन्होंने तुरंत पांच सदस्यीय डॉक्टरों की एक टीम गठित कर जांच का आदेश दे दिया. पांच सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने पुलिस लाईन पहुँच चारों शवों को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी. दरअसल पिछले दिनों सूबे के विभिन्न जिलों से बर्ड फ्लू की शिकायत सामने आई थी. राजधानी पटना में तो 6 मोरों की मौत भी हो गई. जिसके बाद प्रशासन ने चिडियांघर को अनिश्चिकालीन के लिए बंद कर दिया. इतना ही नहीं नालंदा में तक़रीबन 200 मुर्गियों को मरना पड़ा था. जिसके बाद चिकेन खाने वालों ने भी इससे परहेज करना शुरू कर दिया.

प्रदेश में बर्ड फ्लू की शिकायत के बाद से ही प्रशासन अलर्ट पर है. जब डीएम राहुल कुमार को पता चला की अचानक चार पक्षी मर गए तो उन्हें भी बर्ड फ्लू की आशंका लगी. लेकिन डॉक्टरों की टीम ने बर्ड फ्लू को कौवो की मौत का कारण नहीं बताया. डॉक्टरों की टीम में डॉ सुभाष कुमार, डॉक्टर अनिमेष कुमार, डॉक्टर बम शंकर सिंह, डॉ पवन कुमार और डॉ राजेश कुमार शामिल थे.

डॉक्टरों की टीम ने कौवे के शव का पोस्टमार्टम किया और जांच की. डॉक्टर ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि कौवे की मौत बर्ड फ्लू के कारण नहीं हुई है, उसके जो लक्षण होते हैं वह कौवे के शव में नहीं पाया गया है. हालांकि डॉक्टर अब भी पूरे यकीन से नहीं कह सकते कि उनकी मौत किसी और कारण से हुई है. इसलिए कौवे के शव को जप्त कर लिया गया है और उसे जांच के लिए बाहर भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कंफर्म होगा कि कौवों की मौत किस वजह से हुई है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.