City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी बोले-‘पाटलीपुत्रा सीट पर नहीं है मारामारी, लालू तय करेंगे उम्मीदवारी’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी बोले-‘पाटलीपुत्रा सीट पर नहीं है मारामारी, लालू तय करेंगे उम्मीदवारी’

सिटी पोस्ट लाइवः इससे पहले की महागठबंधन में सीट शेयरिंग की खींचतान पूरी तरह खत्म होती एक नया विवाद शुरू हो गया। दरअसल यह विवाद है पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट को लेकर। पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट पर राजद विधायक भाई विरेन्द्र ने अपना दावा ठोका तो तेजप्रताप यादव भाई विरेन्द्र पर बेहद आक्रामक हो गये और दो टूक कहा कि पाटलीपुत्रा सीट पर दीदी मीसा भारती का हक है और वही इस सीट से चुनाव लड़ेंगी, भाई विरेन्द्र की औकात क्या है? बवाल बढा तो डैमेज कंट्रोल के लिए आज तेस्वी यादव सामने आये हैं। उन्होंने कहा है कि इस सीट को लेकर कोई मारामारी नहीं है, यहां राजद का उम्मीदवार कौन होगा यह राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव तय करेंगे। तेजप्रताप के बयान पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ष्कौन क्या बोलता है, इससे कोई मतलब नहीं है. पार्टी में लोकतंत्र है. सबको बोलने की आजादी है.

पाटलिपुत्र का उम्मीदवार राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे.ष् तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में तय होगा कि कौन कहां से उम्मीदवार होगा. अभी से कौन कहां से उम्मीदवार होगा, इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है.बता दें, गुरुवार को लालू के लाल तेजप्रताप ने डंके की चोट पर यह ऐलान कर दिया था कि मीसा भारती ही पाटलिपुत्र से आरजेडी की उम्मीदवार होंगी. यही नहीं तेजप्रताप बहन मीसा भारती के लिए हाथी-घोड़े, ढोल-नगाड़ों के साथ वोट मांगने निकल पड़े थे. तेजप्रताप ने अपनी बहन की उम्मीदवारी का ऐलान करने के बाद पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में जाकर उनके लिए वोट भी मांगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.