City Post Live
NEWS 24x7

अदालत पर टिकी है लालू समर्थकों की निगाहें, जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

अदालत पर टिकी है लालू समर्थकों की निगाहें, जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई

सिटी पोस्ट लाइवः राजद सुप्रीमो लालू यादव के समर्थकों की निगाहें अब झारखंड हाईकोर्ट पर टिकी है। न सिर्फ लालू समर्थक बल्कि लालू परिवार और राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं की उम्मीद झारखंड हाईकोर्ट पर टिकी है। दरअसल कल यानि 4 जनवरी को लालू की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। 21 दिसम्बर को यह सुनवाई टल गयी थी क्योंकि सीबीआई के वकील ने कोर्ट से बहस के लिए कुछ वक्त देने की मांग की थी। कल लालू की जमानत के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल झारखंड हाईकोर्ट में पैरवी करेंगे। कई रोगों से ग्रसित लालू रांची के रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. लालू यादव ने देवघर, चाईबासा और दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजा के खिलाफ अपील की है. साथ ही न्यायालय में जमानत की भी अर्जी दी है.

उधर रांची के रिम्स में इलाज करा रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबियत एक बार फिर बिगड़ गयी है। इसी बात को लेकर अब उनके खान -पान पर अस्पताल प्रशासन के द्वारा कुछ निर्देश दिया गया है तथा नोटिस भी जारी कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल प्रशासन ने यह भी कहा है उनके कि समर्थक भी इस बात को फॉलो करें.जानकारी के अनुसार रिम्स अस्पताल प्रशासन ने लालू यादव के खान दृ पान को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब अस्पताल प्रशासन ने लालू के लिए बाहर से आनेवाले खाने पर रोक लगा दी है. साथ ही उनके समर्थकों को भी उनके लिए खान-पान की समाग्री नही लाने को लेकर अनुरोध किया गया है. अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि -“अब लालू को अस्पताल और डॉक्टरों की ओर से बताए गए खाने के अनुसार ही खाना मिलेगा.”

लालू के खानपान को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से एक नोटिस भी उनके पेइंग वार्ड के बाहर के दरवाजे पर चिपका दिया गया है. इस नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि -“लालू यादव की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है.” नोटिस के अनुसार डॉक्टरों की टीम जिसमें प्रों. डॉ. उमेश यादव, डॉ. डी.के.झा, और डॉ गेगोरी मिज शामिल हैं, उन्होंने लालू प्रसाद यादव की तबियत की जांच की है. डॉक्टरों के अनुसार लालू प्रसाद की तबीयत में आई गिरावट का मूल कारण उनका खान-पान हैं

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.