City Post Live
NEWS 24x7

जल-जमाव व नदी के कटाव रोकने के लिए 350 लाख स्वीकृत : सरावगी

दो सुलिस गेट का भी प्रावधान, 15 मई तक होगी निर्माण कार्य पूरा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

#citypostlive दरभंगा : विधानसभा में प्राक्कलन समिति के सभापति व भाजपा विधायक संजय सरावगी ने आज यहां बताया कि नगर के अल्पसंख्यक बाहुल्य बड़े इलाके को जल-जमाव से मुक्ति के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से दरभंगा नगर को 305 लाख की राशि स्वीकृत कर दी गई है। इस राशि में से 179 लाख की राशि से 2 सुलिस गेट का निर्माण होगा। वहीं 128 लाख की राशि बागमती नदी से होने वाले कटाव निरोधक कार्य पर खर्च किया जाएगा। श्री सरावगी ने बताया कि दरभंगा नगर के वार्ड 23 के वाजितपुर मुहल्ला के पासवान टोली में बागमती नदी से हो रहे कटाव से मुक्ति दिलाने के लिए कटाव निरोधक कार्य पर राशि खर्च की जाएगी। वहीं 179 लाख की राशि से पहले सुलिस गेट का निर्माण भिगो में और दूसरा सुलिस गेट वार्ड 6 के आजमनगर के वैदेही नगर में होगा। इस सुलिस गेट के निर्माण से कादीराबाद, आजमनगर सहित इसके निकट के विभिन्न मुहल्लों को जल-जमाव से भारी राहत मिल सकेगी। मालूम हो कि विधायक श्री सरावगी की ओर से प्रदेश के जल संसाधन मंत्री से नगर के इस बड़े भू-भाग को जल-जमाव से मुक्ति के लिए अनुरोध किया गया था। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह की ओर से मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कारवाई करने का निर्देश विभाग को दिया गया। विभाग की ओर से राशि स्वीकृत करते हुए निविदा भी आमंत्रित कर दी गई है तथा कार्य की अनिवार्यता को गंभीरता पूर्वक देखते हुए सरकार की ओर से निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि 15 मई 2019 भी निर्धारित कर दी गई है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.