City Post Live
NEWS 24x7

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में वस्त्र पर लगी पाबंदी खत्म, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में वस्त्र पर लगी पाबंदी खत्म, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

सिटी पोस्ट लाइव, पलामू /रांची: पांच जनवरी को मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर काले कपड़ों पर लगा प्रतिबंध को हटा लिया गया। पालमू एसपी इंद्रजीत महथा ने बुधवार को बताया कि उन्होंने काले कपड़ों पर जो प्रतिबंध संबंधित पत्र जारी किए थे, उसे वापस ले लिया गया है | एसपी ने कहा कि उस समय की परिस्थिति के अनुसार निर्णय लिए गए थे। अब लोग किसी भी ड्रेस में कार्यक्रम स्थल पर आ सकते हैं। आईडी की अनिवार्यता बरकरार रखी गई है। एसपी ने कहा कि 30 किमी के दायरे में 85 प्रवेश द्वार बनेंगे। एसपीजी की टीम ने पीएम के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण किया। प्रशासन के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था में सम्बंध में जरूरी निर्देश जारी किया है, जिसमें लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करने व चेकिंग में मर्यादा का ख्याल रखने को कहा है। एसपी ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में महिला व पुरुष सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर ब्रीफकेस, कैमरा, हैंडबैग, खाने व पीने की सामग्री व आर्म्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाई गई है। पालमू उपायुक्त डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि प्रधानमंत्री उत्तर कोयल परियोजना, बाराबंकी (गढ़वा), बटाने(हरिहरगंज पालमू), ब्राह्मणी एरिगेशन स्कीम (चाईबासा) योजना का शिलान्यास करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि 25 हज़ार प्रधानमंत्री आवास योजना का गृह प्रवेश भी कराएंगे। कार्यक्रम स्थल पर 11 जोन सहित 13 पार्किंग जॉन बनाये गए हैं। चियांकी स्थित डीएवी स्कूल में लातेहार, चतरा व रांची एवं साहस पब्लिक स्कूल में पलामू वे गढ़वा का पार्किंग जोन बनाया गया है। 3 चॉपर की लैंडिंग भी चियांकी में होगी। मेडिकल कैम्प की व्यवस्था जगह-जगह की गई है। एम्बुलेंस सेवा भी सड़क पर तैनात रहेगी। 30 एलइडी बत्ती लगेगी । प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.