City Post Live
NEWS 24x7

तेज प्रताप ने मांगी नीतीश ‘चाचा’ से सुरक्षा, जनता दरबार में लगता है डर, फेंक न दे कोई बम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तेज प्रताप ने मांगी नीतीश ‘चाचा’ से सुरक्षा, जनता दरबार में लगता है डर, फेंक न दे कोई बम

सिटी पोस्ट लाइव : सूबे में बढ़ते अपराध से अब तेज प्रताप को भी डर लगने लगा है. उन्हें डर सता रहा कि पार्टी ऑफिस में घुसकर कोई उनके जनता दरबार में बम न फेंक दे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने खुद इस बात का खुलासा बुधवार को किया. बता दें बुधवार को भी तेज प्रताप का जनता दरबार पार्टी ऑफिस में लगा था. जहां उन्होंने ने कहा कि बिहार में जिस तरह से अपराध हो रहे हैं उससे अब मुझे भी डर लगने लगा है. मुझे अब कहीं आने जाने में सोंचना पड़ता है कि पता नहीं कब कौन कैसे मार दे. तेजप्रताप ने इस बात की भी आशंका जताई है कि इनके जनता दरबार में आकर कोई बम न फेंक दे. डर की बात करने के दौरान तेजप्रताप ने नीतीश सरकार से अपनी सुरक्षा और बढ़ाने की मांग की है.

बता दें पिछले कुछ महीनों में बिहार में जिस तरह से अपरधियों ने तांडव मचाया है, उससे राज्य सरकार की भारी फजीहत हो रही है. विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. वहीं पिछले दिनों व्यवसाइयों की हत्या के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं व नेताओं की हत्या ने अब आम से लेकर खास तक को डरा दिया है. हालांकि तेज प्रताप का यह बयान न सिर्फ सुरक्षा की मांग है बल्कि नीतीश सरकार पर कटाक्ष भी है. क्योंकि आज ही (बुधवार) नालंदा के दीपनगर थाना इलाके के काको बिहार गांव में आरजेडी नेता इंदल पासवान की हत्या अपराधियों ने कर दी है. जिसके बाद तेज प्रताप का खुद असुरक्षित महसूस करना और नीतीश चाचा से सुरक्षा की मांग करना, एक प्रकार से ख़राब हो चुके कानून व्यवस्था पर प्रहार भी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.