City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस बोली-‘बीजेपी जानती है राम नहीं जीता सकते चुनाव इसलिए पीएम लाए नया जुमला’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

कांग्रेस बोली-‘बीजेपी जानती है राम नहीं जीता सकते चुनाव इसलिए पीएम लाए नया जुमला’

सिटी पोस्ट लाइवः साल के पहले दिन एक चैनल को दिए प्रधानमंत्री के इंटरव्यू ने देश की सियासत मंे उबाल ला दिया है। दरअसल इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी राम मंदिर पर एक बड़ा बयान दे गये। उनसे जब पूछा गया कि क्या राम मंदिर को लेकर केन्द्र सरकार कोई अध्यादेश लायेगी तो उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और जब तक सुप्रीम कोर्ट फैसला नहीं करती तब तक सरकार किसी दूसरे रास्ते पर विचार नहीं करेगी।

पीएम के इस बयान के बाद कांग्रेस का एक बयान सामने आया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है और कहा है कि राम मंदिर पर पीएम का बयान नया जुमला है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा कहा कि च्ड मोदी का यह नया जुमला हैं. तीन राज्यों में भाजपा को मिली हार से पीएम नरेंद्र मोदी समझे हैं.पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा को मिली हार से नरेंद्र मोदी को यह समझ में आया हैं कि धार्मिक मुद्दों को उठाकर चुनाव नहीं जीत सकते. इसके बाद च्ड मोदी यह नया जुमला लेकर आए हैं.गौरतलब है कि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा है, ‘हम बीजेपी के घोषणापत्र में कह चुके हैं कि कानूनी प्रक्रिया के तहत राम मंदिर मसले का हल निकाला जाएगा.’उन्होंने कहा कि पहले कानून प्रक्रिया पूरी होने दीजिए, उसके बाद अध्यादेश के बारे में विचार किया जाएगा.’ च्ड ने यह भी कहा कि कोई इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि 70 साल में जितनी भी सरकारें आईं उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे को रोकने की भरपूर कोशिश की है.इधर जेडीयू ने पीएम के बयान पर अपनी पीठ थपथपायी है। जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने आज कहा कि राम मंदिर को लेकर जेडीयू का जो पहले से स्टैंड रहा है पीएम ने उसी स्टैंड पर मुहर लगायी है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.