City Post Live
NEWS 24x7

चले गये एक्टिंग के फादर, नहीं रहे ‘कादर’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

चले गये एक्टिंग के फादर, नहीं रहे ‘कादर’

सिटी पोस्ट लाइवः अपने जीवंत अभिनय से दशकों तक बाॅलीवुड में एक्टिंग की पहचान रहे अभिनेता, काॅमडियन कादर खान अब हमारे बीच नहीं रहे। कनाडा में उन्होंने अंतिम सांस ली। कादर खान को अगर एक्टिंग का पिता कहें तो गलत नहीं होगा क्योंकि अपने आप में वे महज एक व्यक्ति या व्यक्तित्व नहीं रहे बल्कि एक संस्थान बने रहे। उनकी अभिनय की जीवंतता ने उन्हें एक्टिंग में मुकाम की चाह रखने वालों का रोल माॅडल बनाये रखा। न सिर्फ अभिनय से बल्कि कादर खान ने कलम से भी बाॅलीवुड में अपना लोहा मनवाया। उन्होंने लोगों की जुबान पर चढ़ जाने वाले फिल्मों के कई डाॅयलाॅग लिखे। बीते 16-17 दिनों से अस्पताल में भर्ती कादर खान का 31 दिसम्बर को निधन हो गया। 81 वर्षीय खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे। उनके बेटे ने बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा।

कादर खान के बेटे सरफराज ने कहा, ‘‘मेरे पिता हमें छोड़कर चले गए। लंबी बीमारी के बाद 31 दिसम्बर शाम छह बजे (कनाडाई समय) उनका निधन हो गया। वह दोपहर को कोमा में चले गए थे। वह पिछले 16-17 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा। हमारा सारा परिवार यहीं हैं और हम यहीं रहते हैं इसलिए हम ऐसा कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम दुआओं और प्रार्थना के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हैं।’’बता दें कि कादर खान लंबे समय से सांस की समस्या से जूझ रहे थे। उनके दिमाग ने भी काम करना बंद कर दिया था । उन्हें रेगुलर वेंटीलेटर से हटाकर बाईपैप वेंटीलेटर पर रखा गया था। कादर खान प्रोगेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर नाम की बीमारी से जूझ रहे थे।इस बीमारी की वजह से कादर खान का दिमाग बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। वहीं उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.