City Post Live
NEWS 24x7

होर्डिग्ंस बताते हैं महागठबंधन में डील फाइनल है, रंग लायी है लालू से मुलाकात

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

होर्डिग्ंस बताते हैं महागठबंधन में डील फाइनल है, रंग लायी है लालू से मुलाकात

सिटी पोस्ट लाइवः यूं तो तेजस्वी यादव, उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी की रांची के रिम्स में मुलाकात के बाद हीं यह तय माना जाने लगा था कि महागठबंधन में सीटों को लेकर सबकुछ फाइनल है, सबकुछ सेट है, हां एलान जरूर खरमास बाद होगा। लेकिन पटना की सड़कों पर लगे होर्डिग्ंस कयासों को पुख्ता करते हैं कि महागठबंधन में डील फाइनल हो गयी है। दरअसल वीआइपी पार्टी के मुखिया ‘सन आॅफ मल्लाह’ मुकेश सहनी ने एक तरह से कहें तो पटना की सड़कों को होर्डिग्ंस से पार्ट दिया है। इस होर्डिग्ंस पर माछ भात खाकर महागठबंधन को जीताने की अपील है। मुकेश सहनी की तस्वीर है। इस होर्डिंग में लालू भी हैं, शरद यादव भी हैं, उपेन्द्र कुशवाहा भी हैं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी हैं, तेजस्वी यादव भी हैं, अब्दुल बारी सिद्धकी भी हैं, कांग्रेस के मदन मोहन झा भी हैं और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी हैं तो जाहिर है होर्डिंग्स से यह संकेत साफ है कि महागठबंधन में सबकुछ सेट है कम से कम किसी उहापोह की स्थिति नहीं है। लालू से मुलाकात के बाद सीटों की शेयरिंग पर सहमति बन गयी है।

आपको बता दें कि हाल हीं में तेजस्वी यादव रांची के रिम्स में पिता लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे। तेजस्वी के साथ उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी भी साथ थे। लालू से मुलाकात के बाद उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी दोनों ने संकेत दिये थे कि मुलाकात अच्छी रही और तकरीबन सबकुछ फाइनल है। उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी से मुलाकात के बाद लालू ने अपने एक और सहयोगी बिहार के पूर्व सीएम और ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को फोन किया और इस मुलाकात की जानकारी दी। जीतन राम मांझी ने खुद मीडिया को यह बताया कि लालू से उनकी फोन पर बातचीत हुई है और वे 5 जनवरी को रांची के रिम्स में जाकर लालू से मुलाकात करेंगे। जाहिर है सीटों को लेकर महागठबंधन के अंदर फंसा पेंच भी तकरीबन सुलझता नजर आ रहा है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.