City Post Live
NEWS 24x7

एयरपोर्ट पर अब शत्रुघ्न सिन्हा को नहीं मिलेगी VIP एंट्री की सुविधा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

एयरपोर्ट पर अब शत्रुघ्न सिन्हा को नहीं मिलेगी VIP एंट्री की सुविधा

सिटी पोस्ट लाइव : अबतक शत्रुघ्न सिन्हा की बगावत पर चुप्पी साधने वाली BJP ने अब एक्शन लेना शुरू कर दिया है. 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही  पार्टी से नाराज चल रहे पाटलिपुत्र के सांसद बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को केंद्र सरकार ने तगड़ा झटका दे दिया है. पटना एयरपोर्ट पर उनको मिलने वाली VIP सुविधा वापस ले ली गई है.यानी अब शत्रु को सीधे एअरपोर्ट के रन-वे तक अपनी गाडी ले जाने की सुविधा नहीं मिलेगी. शत्रुघ्न सिन्हा पटना एयरपोर्ट से आम नागरिक की तरह ही सफर करेंगे.

पटना एयरपोर्ट पर बिहार सहित सभी राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को VIP एंट्री-एग्जिट की सुविधा उपलब्ध है. इस VIP सुविधा के अंतर्गत उन्हें प्लेन से वीआईपी लाउंज तक आने-जाने के लिए गाड़ी उपलब्ध कराई जाती है. उसके साथ ही आने और जाने के क्रम में वीआईपी लाउंज में जितनी देर चाहे बैठकर रिफ्रेश हो सकते हैं. बड़ी बात यह है कि इनके लिए पटना एयरपोर्ट बिल्डिंग में प्रवेश करने और निकलने के लिए भी VIP गेट की व्यवस्था की गई है.

बिहार के मुख्यमंत्री, बिहार के राज्यपाल और बिहार आने-जाने वाले किसी अन्य राज्य के मुख्यमंत्री-राज्यपाल के अलावा वरीयता सूची में इनसे ऊपर के सभी लोगों को VIP गेट से आने-जाने की सुविधा प्राप्त है. इनके अलावा दो अन्य लोगों को यह सुविधा प्राप्त थी, जिनमें सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान शामिल हैं.

सूत्रों के अनुसार बिहार बीजेपी के एक नेता के हस्तक्षेप के बाद यह कारवाई की गई है. खबर के अनुसार लेकिन शत्रु को जैसे ही बीजेपी के नेता बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने इस वीआइपी सुविधा का लाभ लेते देखा तो उनका माथा ठनका. उन्होंने सीधे CIVIL AVIATION  मिनिस्टर जयंत सिन्हा को फोन मिलाया और शत्रु के दी जानेवाली इस VIP सुविधा को लेकर सवाल उठाया. फिर क्या था तुरत आदेश जारी हो गया- अब नहीं दी जायेगी शत्रु को VIP सुविधा.

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से VIP एंट्री की सुविधा वापस लेने के पीछे राजनीतिक वजह है. जिस तरह से शत्रुघ्न सिन्हा काफी समय से केंद्रीय नेतृत्व और भाजपा सरकार से नाराज चल रहे हैं और  खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व की आलोचना कर रहे हैं, निशाने पर तो थे ही. मंगल पाण्डेय ने शिकायत की और कारवाई हो गई.जाहिर है शत्रु का BJP से टिकेट कट चूका है. अब वो महागठबंधन के उम्मीदवार होगें.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.