City Post Live
NEWS 24x7

पप्पू यादव राहुल गांधी से मांग चुके हैं 3 सीट, कहा-RJD-CONGRESS के बीच हो बराबर-बराबर सीटों का बटवारा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पप्पू यादव राहुल गांधी से मांग चुके हैं 3 सीट, कहा-RJD-CONGRESS के बीच हो बराबर-बराबर सीटों का बटवारा

सिटी पोस्ट लाइव : जाप के संरक्षक पप्पू यादव ने एकबार फिर से महागठबंधन से चुनाव लड़ने का ईशारा कर दिया है. उन्होंने सिटी पोस्ट लाइव से खास बातचीत में कहा कि राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हो चुकी है. राहुल गांधी बिहार की राजनीति को ठीक से समझना चाहते थे .पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने राहुल को बिहार के राजनीतिक हालत से अवगत कर दिया है. पपू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी तीन सीटों मधेपुरा, पूर्णिया और खगड़िया से लोक सभा चुनाव लड़ना चाहती है. उन्होंने राहुल गांधी को बता दिया है. अब फैसला राहुल गांधी को करना है.

पप्पू यादव ने एक तरफ कांग्रेस के जरिये महागठबंधन में आने का संकेत दिया वहीँ तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गठबंधन में आये हवा हवाई नेताओं को लेकर जिस तरह से तेजस्वी यादव घूम रहे हैं. उनके आने पर हो हो कर रहे हैं, उससे कोई फायदा नहीं होनेवाला. पप्पू यादव ने मांझी जैसे पुराने सहयोगियों को नजर-अंदाज करने , उपेन्द्र कुशवाहा और सन ऑफ़ मल्लाह जैसे दल बदलू नेताओं को ज्यादा तरजीह देने और अनंत सिंह के लिए नो इंट्री का बोर्ड दिखाने को लेकर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा कि जिसके घर शीशे के होते हैं, उन्हें दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए.

एक तरफ पप्पू यादव ने अपने को लालू यादव का असली राजनीतिक उतराधिकारी बताते हुए कहा कि लालू यादव अपने घर परिवार और सम्पति का उतराधिकारी खुद चुन सकते हैं  लेकिन उनका राजनीतिक उतराधिकारी कौन होगा, ये बिहार की जनता तय करेगी. पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव के कहने भर से कोई भी उनका उतराधिकारी नहीं बन सकता. उनका उतराधिकारी तो वहीँ बन सकता है जो उनकी तरह गरीबों की लड़ाई लड़ता है. पप्पू यादव ने एक तरफ लालू यादव की तारीफ़ की वहीँ उनका समर्थन करने वाले यादवों को सत्ता का दलाल और चाटुकार बता दिया. उन्होंने कहा कि जो यादव बूढ़े हैं, दलाली का काम करते हैं, वहीँ लालू यादव के साथ हैं.

पप्पू यादव ने महागठबंधन में कांग्रेस को RJD के बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की वकालत करते हुए कहा कि जिस तरह से JDU-BJP के बीच बराबर सीटों का बटवारा हुआ है, उसी तरज पर CONG-RJD के बीच भी बराबर बराबर सीटों का बटवारा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी  तीन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. अब  फैसला कांग्रेस को करना है. सांसद ने कहा कि वे बिहार में मजबूत महागठबंधन की राजनीति के पक्ष में हैं.

पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ चार गुणा बढ़ गया है. ये आकड़ा सरकार का ही है, जो बताता है कि यहां अपराधी ही सरकार चला रहे हैं. सत्‍ता और विपक्ष दोनों अपराधियों को संरक्षण देते हैं और उनका इस्‍तेमाल करते हैं. राजनीति का अपराधीकरण लोकतंत्र और बिहार की करोड़ों जनता के लिए ठीक नहीं है. उन्‍होंने राज्‍य सरकार पर शराबबंदी के नाम पर पुलिस बल को उलझाये रखने और पैसे वसूली का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जब पुलिस को शराबबंदी, शराब पकड़ने, पैसा वसूलने और उसे नेता तक पहुंचाने में लगा रखा है, तो वो अपराधियों पर लगाम कैसे लगा पायेंगे. पप्पू यादव ने तमाम राजनीति दलों के नेता, पार्टी पदाधिकारी और प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों की डीएनए जांच कराने की मांग भी कर दी है. उन्होंने कहा कि इससे पता चल जाएगा कि शराबबंदी में लगे लोग ही शराब का सेवन कर रहे हैं. बिहार में 90-95 फीसदी सकराकी अधिकारी शराब पीते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.