#citypostlive बेनीपुर : बेनीपुर नगर परिषद् के वार्ड में सात निश्चय योजना के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम का जीता-जागता हाल यही है कि वार्डो के सड़को पर लोग शौच करते ही है। जब सभी जनता को शौचालय नहीं मिला, या मिला तो लाभुको को शौचालय की राशि खातें में नहीं पहुंच पाया है। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद् क्षेत्र के वार्डो में चल रहे नल जल योजना का हाल यह है। वार्ड नम्बर दस एवं ग्यारह सहित ग्रामीण क्षेत्रों से पुराने बाजार बहेड़ा जाने वाली सड़क 16 से 18 फीट तक की चौड़ाई वाले सड़क में अतिक्रमण के वजह से किसी तरह नगर परिषद् द्वारा 10 फीट पीसीसी वाली सड़क को ग्रेन्डर से तोड़ कर नल-जल योजना के तहत जल आपूर्ति के लिए पाइप बिछाया जा रहा है। उक्त समस्याओं को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है। एक तरफ सरकार सड़क बना कर पैसे खर्च कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ तोड़ कर पाईप बिछायेगी और बार-बार पानी लिंक होने पर सड़क की खुदाई करेंगी। जिससे आवागमन बार-बार अवरूद्ध होगा। लोगों का कहना है कि सरकारी राशि का खुलम खुला दुरूपयोग हो रहा है। यह किस योजना के तहत बन रहा है कोइ अता-पता नहीं है न तो कहीं जल मीनार दिखाई पर रहा है, न तो कहीं कोई बोर्ड लगा है यह सब मुख्य सड़क ही हो रहा। जिससे देखने वाला कोई नहीं है। इस संबंध में जानकारी के लिए नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह सीओ पंकज कुमार झा से रविवार की शाम फोन किया तो मोबाइल सुईच आॅफ पाया गया।
Comments are closed.