#citypostlive दरभंगा : मिथिला का गौरव नटराज डांस एकेडमी पूरे भारत में मिथिला को गौरवान्वित कर रही हैं। नटराज डांस एकेडमी की ऐसी भूमिका रही है, जो लोग कभी नृत्य के लिए सोच भी नहीं सकते थे कि वह लोग नृत्य कर सकते हैं। उन्हें भी नृत्य प्रशिक्षण देकर एक मंच प्रदान की जिससे वह अपनी प्रस्तुति दे सके। नटराज डांस एकेडमी के तत्वाधान में हर साल की तरह इस साल भी बच्चों को नि:शुल्क नृत्य प्रशिक्षण का दौर चला एवं कला के क्षेत्र का विकास का प्रयास और अधिक हुआ। इस शिविर का आरंभ साल के अंत में शुरू होकर नए साल के आरंभ में खत्म हुआ। इस शिविर में छात्रों की कुशलताओं को देखने को मिली। इन बच्चों में चयनित छात्रों को 1 साल की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जिसकी घोषणा 5 जनवरी को होगा। इस शिविर में 80 छात्र-छात्राएं ने अपनी भागीदारी निभाई। इस शिविर का उद्देश्य है कि जो भी बच्चे नृत्य सीखना चाहते थे, वो अपनी वृत्तीय परिस्थिति के कारण किसी भी कला के क्षेत्र में पीछे न रह जाए। इन छात्राओं ने इस शिविर में नृत्य शिक्षा प्राप्त करने के साथ खूब धूम मचाई और नए साल के अवसर पर ग्रीटिंग कार्ड बनाया। इस शिविर में चयनित छात्राओं को नृत्य शिक्षा प्रदान की जाएगी एवं उनको प्लेटफॉर्म भी प्रदान किया जाएगा। इसके बाद उनको इससे रोजगार भी प्रदान किया जाएगा।
Comments are closed.