City Post Live
NEWS 24x7

युवक की हत्या के विरोध में दिनभर खनका चौक जाम, आगजनी

तीन हिरासत में, कोतवाली थानाध्यक्ष लाईन हाजिर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostlive लहेरियासराय : बीती रात युवक की गोली मारकर  हत्या किये जाने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आज दिन भर दरभंगा-लहेरियासराय मुख्य पथ को खनका चौक पर जाम कर दिया। जाम के क्रम में जगह-जगह सड़कों पर आगजनी की गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के मिश्रटोला स्थित नाग मंदिर के निकट मुहल्ले के ही सुनील कुमार को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी 6 से 8 की संख्या में बताये जाते हैं। सभी मृतक के पूर्व के साथी रहे हैं और पड़ोसी भी हैं। सड़क जाम कर रहे लोगों का आरोप है कि इन सभी अपराधियों को कोतवाली थानाध्यक्ष आश्रय देते हैं और ये सभी लोग शराब के कारोबार से जुडेÞ हुए हैं। सनद रहे कि मृतक बाजार समिति में काम करता था और नाग मंदिर के पास इसके पिता की दुकान थी, जहां वह अक्सर जाया करता था। परिजनों का यह भी आरोप है कि उसे घर से बुलाकर ले जाया गया है और सीधे सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। लोग प्रशासन से 50 लाख रूपया मुआवजा, सरकारी नौकरी व अपराधियों को फासी दिये जाने की मांग कर रहे थे। इस संबंध में बताया जाता है कि एक अपराधी समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है। सनद रहे कि विगत 22 दिसम्बर को अपराधियों ने सड़क निर्माण कम्पनी के मालिक कुशेष प्रसाद साही को एनएच 57 पर गोलियों से भून दिया था। पुलिस अभी तक मामले की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है। इसी बीच बीती रात युवक की हत्या होने से लोगों में दहशत है। बहरहाल लगातार गोलियों की गड़गराहट और परिणाम स्वरूप हो रही हत्या को लेकर आम लोग पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़े कर रहे हैं। आक्रोशित लोग खुलेआम आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस के संरक्षण में शराब के चल रहे कारोबार के कारण अपराधीक घटनाओं में वृद्धि हो रही है। आरोप में सच्चाई जो हो, लेकिन लगातार अपराधिक घटनाओं से वातावरण दूषित जरूर हो रहा है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.