City Post Live
NEWS 24x7

औरंगाबाद में नक्सलियों ने 10 गाड़ियों को फूंका, कई घरों में भी लगाई आग, MLC के चाचा की हत्या

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

औरंगाबाद में नक्सलियों ने 10 गाड़ियों को फूंका, कई घरों में भी लगाई आग, MLC के चाचा की हत्या

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों के बाद अब नक्सलियों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है. औरंगाबाद के देव के गोदाम इलाके में नक्सलियों ने हमला कर दिया. चार बस समेत 10 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए जमकर फायरिंग भी की. इस फायरिंग में  एमएलसी राजन सिंह के चाचा नरेंद्र सिंह की मौत हो गई है. करीब दर्जनभर लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि 15 हमलावर सात बाइकों पर सवार होकर आए थे. उन्होंने पहले सुनील के सुदी बीघा स्थित पैतृक घर पर हमला किया. इसमें उनके एक परिजन को गोली लगी. जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. यहीं सात वाहनों में आग लगाई गई. आईडी ब्लास्ट किया गया. बाद में नक्सलियों ने केताकी मोड़ स्थित सुनील के नए घर पर भी हमला किया.

सूत्रों के अनुसार  10 से 15 नक्सलियों ने 100 राउंड से ज्यादा फायरिंग की, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. इस दौरान उन्होंने चार बसों में आग भी लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली इलाके से नारेबाजी करते चले गए. इस हमले की खबर मिलते ही सीआरपीएफ और जिला पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.पुलिस के अनुसार  नक्सलियों ने ट्रांसपोर्टर के दो घरों पर नक्सलियों ने धावा बोला. इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग के साथ ट्रांसपोर्टर के चार बसों समेत 10 छोटी-बड़ी गाड़ियों में आग लगा दी.इस हमले के दौरान नक्सलियों ने  सौ से ज्यादा राउंड फायरिंग की. इस हमले में एमएलसी राजन सिंह के चाचा नरेंद्र सिंह की मौत हो गई है और करीब दर्जनभर लोग घायल हैं.

धमाकों से देव बाजार इलाके में दहशत फैल गई. घटनास्थल थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है. पुलिस को नक्सली हमले की सूचना भी मिल गई थी, लेकिन वह रास्ते में लैंडमाइंस की आशंका के चलते मौके पर तत्काल पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.घटना की सूचना पाकर सीआरपीएफ और जिला पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पांच साल पहले भी हमला किया था. इस दौरान भी ट्रांसपोर्टर के घर पर खड़ी वाहनों में आग लगा दी गई थी. इस हमले में अजीत सिंह नामक एक शख्स की हत्या कर दी गई थी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.