City Post Live
NEWS 24x7

रघुवंश प्रसाद सिंह बोले -“सौदेबाजी न करें छोटे दल, एक सिंबल पर लड़ें चुनाव”

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा छोटे दल राजद के टिकट पर चुनाव लड़ें,न करें सौदा

सिटी पोस्ट लाइव – एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद अब महागठबंधन से भी नेताओं के बोल आने लगे हैं. महागठबंधन के सभी छोटे दल अधिक सीट चाह रहे हैं. लेकिन राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के तरफ से बड़ा बयान आया है. यह बयान छोटे दलों के नेताओं के राजद सुप्रीमों से मुलाक़ात के क्रम में आया है. रांची में लालू यादव से तेजस्वी यादव, उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी के बीच मुलाकात के बाद आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन के घटक दलों को सौदेबाजी नहीं करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि -“लक्ष्य देखें और जीतने वाले कैंडिडेट हों तभी सीट मांगें.”जाहिर है रघुवंश बाबू के बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने छोटे दलों को आरजेडी के टिकट पर ही चुनाव लड़ने के लिए इशारा किया. उन्होंने कहा कि -“लोकतंत्र में वोट का महत्व है और जो ज्यादा सीटें जीतेगा, वही प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनेगा. उन्होंने सहयोगी दलों से कहा कि -“कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, कॉमन प्लेटफॉर्म और कॉमन सिंबल पर चुनाव लड़ा जाना चाहिए. दरअसल आरजेडी नेता का इशारा जीतन राम मांझी, मुकेश साहनी, शरद यादव और उपेन्द्र कुशवाहा समेत छोटे दलों को आरजेडी के टिकट पर ही चुनाव लड़ने के लिए है.”

आपको बता दें कि कुछ दिनों से छोटी पार्टियां राजनीतिक बयानबाजी करके महागठबंधन में राजद पर दवाब बनाने का प्रयास कर रही हैं.ऐसे में इस तरह के बयान राजद की तरफ से आना स्वाभाविक है.वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह के इस बयान को इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है. उनका इशारा जीतन राम मांझी, मुकेश साहनी, शरद यादव और उपेन्द्र कुशवाहा समेत छोटे दलों को आरजेडी के टिकट पर ही चुनाव लड़ने के लिए है. इसके साथ ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री का उम्मीदवार चुनाव बाद हीं तय करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें – “क्या BJP को हराने की रणनीति जेल में बनेगी” – शाहनवाज हुसैन

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.