“क्या BJP को हराने की रणनीति जेल में बनेगी” – शाहनवाज हुसैन
सिटी पोस्ट लाइवः रांची के रिम्स में आज तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव से मुलाकात की. तेजस्वी यादव के साथ रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे थे. लालू से मुलाकात कर बाहर निकले उपेन्द्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह मुलाकात लालू यादव के स्वास्थ्य और राजनीकि कारणों से थी. वहीँ बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि -“क्या BJP को हराने की रणनीति जेल में बनेगी”.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि -“लालू यादव जेल में हैं और क्या अब पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को हराने की रणनीति जेल में बनेगी?” बीजेपी नेता ने दावा किया कि बिहार में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की जीत होगी. वहीं, उन्होंने राज्यसभा से ट्रिपल तलाक बिल पास होने की उम्मीद जताई. बीजेपी प्रवक्ता ने ‘एक्सिडेंटल पीएम’ पर कांग्रेस के विरोध को गलत बताया. रांची स्थित रिम्स अस्पताल में इलाजरत लालू यादव से इन दिनों आरजेडी, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा आदि दलों के नेता लगातार मिल रहे हैं. माना जा रहा है कि हालचाल जानने के अलावा महागठबंधन के नेता सियासी चर्चा भी कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की.
लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, महागठबंधन की रणनीति बन गई है इस बार झारखंड, बिहार में सारी सीटें महागठबंधन को मिलेगी, एनडीए का इस बार पत्ता साफ हो जाएगा जनता एनडीए से असहज महसूस कर रही है सीट शेयरिंग पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की समय आने पर इसका खुलासा मीडिया के सामने कर दी जाएगी,वही लालू से मिल मुकेश साहनी ने कहा कि, महागठबंधन में सीट को लेकर कोई खींचातानी नहीं है, आने वाले समय में सभी महागठबंधन के दल आपस में बैठकर सीट शेयरिंग पर बात करेंगे.
यह भी पढ़ें – मुकेश सहनी ने कहा-“खरमास के बाद करेंगे सीटों की घोषणा,आगामी चुनाव में बीजेपी भाग जाएगी”
Comments are closed.