City Post Live
NEWS 24x7

13 सौ किन्नरों को नौकरी दिलाएगी टाटा स्टील

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

13 सौ किन्नरों को नौकरी दिलाएगी टाटा स्टील

सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: टाटा स्टील के कैपेबिलिटी डेवलपमेंट के चीफ प्रकाश सिंह ने कहा कि एक नीति के तहत शहर के सभी 13 सौ ट्रांसजेंडरों को प्रशिक्षित कर उन्हें उद्योग जगत से जोड़ने की है। कई दौर की बातचीत में शहर के ट्रांसजेंडर ने अपने वर्तमान पेशे को छोड़कर उद्योग जगत से जुड़ना चाहते हैं। इन्हें उनके मन के अनुसार सम्मानित जॉब दिलाने के लिए इंस्टीट्यूट ने इनसे किसी तरह का शुल्क नहीं लेने का फैसला लिया है। अभी ये अपनी जीविका चलाने के लिए कोई काम अवश्य करते हैं, लेकिन जब ये ट्रेनिंग में आएंगे तो इनकी आय बंद हो जाएगी। ऐसे में संस्थान ने नीतिगत फैसले के तहत इन्हें निशुल्क ट्रेनिंग देगा। उन्होंने कहा कि तैयार योजना के अनुसार अगले पांच साल में शहर के सभी 13 सौ ट्रांसजेंडरों को उनकी क्षमता के अनुरूप जॉब दिलाने के लिए काम होगा। उन्होंने कहा कि जेएन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (जेएन टीवीटीआई) युवाओं को उद्योग जगत के जरूरत के अनुरूप तैयार कर रहा है। पिछले एक साल में प्रशिक्षण लेने वाले लगभग चार सौ युवाओं को जॉब ट्रेनिंग के दौरान ही न्यूनतम दो लाख रुपये सालाना सीटीसी वाली नौकरी मिल गई है। यह इंस्टीट्यूट टाटा स्टील के कैपेबिलिटी डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा संचालित एक सार्वजनिक चैरिटेबल ट्रस्ट है। ट्रस्ट का उद्देश्य योग्य व इच्छुक युवाओं को मांग और उद्यमिता के अवसरों के आधार पर रोजगार के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कौशल-आधारित व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। 2015 में टाटा स्टील लिमिटेड द्वारा स्थापित जेएन टीवीटीआई कौशल के लिए शिक्षा के रूप में एक प्राथमिकता है और यह संस्थान इच्छुक युवाओं को उद्योग में प्रवेश का सुनहरा अवसर दे रहा है। चीफ ने कहा कि इंस्टीट्यूट हर कोर्स कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर तथा उनकी मांग व सैद्धांतिक सहमति के बाद ही शुरू करता है, ताकि प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं को जॉब मिल सके। उन्होंने बताया कि जेएन टीवीटीआई में अभी सात पूर्णकालिक औद्योगिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम कराया जा रहा है। इसमें साइट सुरक्षा पर्यवेक्षक, मैकेनिकल साइट पर्यवेक्षक, क्रेन ऑपरेटर-सह-रिगर, हाइड्रोलिक तकनीशियन, मैकेनिकल फिटर-कम-रिगर, इलेक्ट्रीशियन और वेल्डर-कम-गैस कटर का कोर्स मौजूद है। साइट सुरक्षा पर्यवेक्षक, मैकेनिकल पर्यवेक्षक और रिगर पाठ्यक्रम पांच महीने का है। हाइड्रोलिक तकनीशियन तीन महीने की है, जबकि शेष तीन पाठ्यक्रम 12 महीने के हैं। सभी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उद्योग की आवश्यकताओं का आकलन करने के बाद विकसित किए गए हैं, ताकि जेएन टीवीटीआई में प्रशिक्षित सभी लोग टाटा स्टील के वेंडरों के साथ जेएन टीवीटीआई प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं में रुचि दिखने वाले अन्य संस्थानों में रोजगार प्राप्त कर सकें। इन कोर्सों का अधिकतम शुल्क 27 हजार तथा न्यूनतम शुल्क 14 हजार रुपए है। प्रशिक्षुओं का चयन लिखित व साक्षात्कार के आधार पर होगा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.