City Post Live
NEWS 24x7

मुकेश सहनी ने कहा-“खरमास के बाद करेंगे सीटों की घोषणा,आगामी चुनाव में बीजेपी भाग जाएगी”

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 मुकेश सहनी ने कहा,खरमास के बाद करेंगे सीटों की घोषणा,आगामी चुनाव में बीजेपी भाग जाएगी

सिटी पोस्ट लाइव – राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव भले ही सजायाफ्ता कैदी हैं,लेकिन बिहार की राजनीति उनके इर्द –गिर्द घूमते रहती है. बिहार की राजनीति उनके बगैर अधूरी है. वे अभी रांची के रिम्स अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी कारणों से भर्ती हैं लेकिन बिहार –झारखंड के नेताओं का जमावड़ा वहाँ भी हमेशा लगा रहता है. जेल मैनुअल के अनुसार से हमेशा अधिक,नेता एवं जनता पहुँचते रहते है.भले ही सभी की उनसे मुलाक़ात नहीं हो पाती है.लेकिन अभी लोकसभा चुनाव का समय जल्द आनेवाला है .ऐसे में सीट शेयरिंग को लेकर मुलाक़ात का सिलसिला नेताओं के बीच बढ़ गया है.

इसी बात को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और रालोसपा चीफ उपेंद्र कुशवाहा, लालू यादव से मिलने पहुंचे थे. आज शनिवार है. जेल मैनुअल के मुताबिक आज लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है. लालू यादव से मुलाकत कर RLSP चीफ उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी निकल चुके हैं. रिम्स से निकलते समय VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि -“महागठबंधन में सीट को लेकर कोई खींचातानी नहीं है. बिहार और झारखंड से NDA को हटाना है. इसके लिए कोम्प्रोमाईज़ करने के लिए तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि खरमास के बाद सीट शेयरिंग की घोषणा करेंगे.”

आपको बताते चलें की एनडीए में सीट शेयरिंग हो चुका है. लेकिन अब बारी महागठबंधन की है. महागठबंधन में विभिन्न दलों के नेताओं के बयान बदलते रहते हैं.हम पार्टी के नेता मांझी सीटों को लेकर कभी महागठबंधन को सांपनाथ कह देते हैं. हालांकि हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी अगले शनिवार यानी 5 जनवरी को रांची जाएंगे. जहां राजद सुप्रीमों से उनकी मुलाक़ात होगी.

यह भी पढ़ें – “डीजीपी बेबस हैं और मुख्यमंत्री कुर्सी-कुर्सी खेलने में मस्त हैं”-तेजस्वी यादव

 

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.