City Post Live
NEWS 24x7

शराबबंदी व बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं से समझौता नहीं : मुख्यमंत्री

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostlive दरभंगा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां कहा कि हमने समाज सेवा के अलावा समाज सुधारक का भी काम किया है। शराबबंदी, बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ सख्ती से कारवाई की गई है। उन्होंने महिलाओं की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि यह सबकुछ विशेष कर आप लोगों के लिए किया गया है। हम किसी भी कीमत पर इन सवालों से समझौता नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री आज बिरौल में बिरौल-गंडौल (सहरसा जिला) एसएच 17 पथ/पुल निर्माण का उद्घाटन करने के पश्चात आयोजित आम सभा को संबोधित कर रहे थे। बिरौल-गंडौल सड़क जो 40445.00 लाख की लागत से बनाई गई है, के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे बिरौल और सहरसा की दूरी 42 कि.मी हो जाएगी, जो पहले 125 कि.मि थी। उन्होंने कहा कि गौड़ाबौराम और बिरौल प्रखंड की दूर-दराज और अति बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए यह लाईफ लाईन के रूप में साबित होगा। उन्होंने कहा कि सामान्य दिनों में भी इन क्षेत्रों में पहुंचना कठिन था, लेकिन इस सड़क के बन जाने से इस क्षेत्र में व्यावसायी गतिविधि, आर्थिक सम्पन्नता और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि आज कुशेश्वरस्थान से फुलतोरा घाट (खगड़िया) पथ एवं पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया है। कुशेश्वरस्थान एसएच 56 से फुलतोरा घाट को जोड़ता है। इसकी कुल लम्बाई 22.90 कि.मि होगी और इस पर 414.23 करोड़ खर्च किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में सड़क-पुल का जाल बिछा दिया गया है। हमने 2005 में घोषणा की थी कि बिहार के किसी कोने से पटना पहुंचने के लिए 5 से 6 घंटे का समय लगेगा। अब हमारा प्रयास है कि 4 घंटे में बिहार के किसी कोने से पटना पहुंचा जा सके। उस दिशा में काम जारी है। उन्होंने कहा कि आज 13 योजनाओं का उद्घाटन और 23 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इसके माध्यम से सबसे ज्यादा विकास मिथिला में किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने की। वहीं इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मिथिला के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार मिथिला के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास होने से व्यापार और आर्थिक संपन्नता का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। इस मौके पर जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है। इसलिए मिथिला के विकास के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि मिथिला के विकास के लिए सतत प्रयास जारी रहेगा। इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी, विधायक जीवेश मिश्रा, अमरनाथ गामी, संजय सरावगी, शशिभूषण हजारी, जदयू के राष्टÑीय महासचिव संजय झा, विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, सुनील सिंह, पूर्व विधायक इजहार अहमद, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर, मिश्रीलाल यादव, विनोद चौधरी सहित बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता व सरकारी पदाधिकारी मौजूद थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.