City Post Live
NEWS 24x7

रवि किशन ने पटना में शा​हरूख खान से पूछे भोजपुरी में सवाल, राहुल गांधी की कर दी तारीफ़

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रवि किशन ने पटना में सुपर स्टार शा​हरूख खान से पूछे भोजपुरी में सवाल

सिटी पोस्ट लाइव : सुपर स्टार शाहरुख खान के साथ  भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन आज गुरुवार को पटना पहुंचे.आज पटना में एक निजी अखबार  के आयोजित कार्यक्रम  पटना उत्सव में वे भाग लेने पहुंचे  शाहरुख़ खान से रवि किशन ने भोजपुरी में पूछा-सवाल तो तालियों से हाल गूंज उठा.टॉक शो में बॉलिवुड स्टार शा​हरूख खान से भोजपुरी में सवाल करने का रवि किशन का अंदाज लोगों को रिझा गया. वैसे मुम्बई से पटना पहुँचते ही पटना एअरपोर्ट पर रवि किशन ने बता दिया था कि आज के कार्यक्रम शाहरुख खान से सवाल करने वाले है. रवि किशन ने कहा कि आज के कार्यक्रम में वे रवि शाहरूख खान के साथ मिलकर लिट्टी चोखा खाएंगे और उनसे भोजपुरी में ही बात करेंगे.

तीन राज्यों में चुनाव हारने के बाद NDA के भविष्य के बारे में पूछने पर रवि किशन ने कहा कि हार की वजह इनकम्बेंसी फैक्टर है. उन्होंने कहा 2019 का चुनाव अदभुत होगा और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेगे.उन्होंने कहा कि सरकार ने बहुत अच्छे काम किये है और जनता को काफी लाभ मिला है. तो इसका फायदा होगा और NDA की सरकार बनेगी. तीन राज्यो की हार पर कहा कि हार जीत तो लगी ही रहती है.

रवि किशन ने 2019 में चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि फिल्मों के डेट के कारण व्यस्त है. इसलिए चुनाव नही लड़ पाएंगे. वो चाहेगें कि पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाने की जगह राज्य सभा से भेजें.राज्यसभा के जरिये संसद पहुँच कर जनता की सेवा करना चाहते हैं. गौरतलब है कि  भोजपुरी स्टार रवि किशन 2014 में काँग्रेस की टिकट से उत्तर प्रदेश के जौनपुर से चुनाव लड़े थे.लेकिन हार गए.उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी में आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा में शामिल हो गए थे.वो मोदी की तारीफ तो कर रहे हैं लेकिन साथ ही ये भी मान रहे हैं कि राहुल गांधी की लोकप्रियता बढी है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.