’नीतीश पर दिये बयान से पलटे मंत्री जी, ‘चिराग’ के लिए कहा-‘सवाल उठाकर जगह पर आ गये
सिटी पोस्ट लाइवः कभी नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देकर बिहार की राजनीति में भूचाल ला देने वाले बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री प्रमोद कुमार अपने बयान से पलट गये हैं। बयान पर बवाल हुआ तो मंत्री जी के अब सुर बदलते दिखायी दे रहे हैं। आपको बता दें कि पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने यह कह दिया था कि नीतीश कुमार खुद हीं बीजेपी के पास आये थे उन्हें बीजेपी बुलाने नहीं गयी थी। प्रमोद कुमार के इस बयान पर बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया था और विपक्ष ने हाथो-हाथ इस बयान का लपका था और भुनाने में जुट गयी थी। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।
हांलाकि इस सफाई में वो फिर कुछ ऐसा बोल गये कि राजनीति एक बार फिर से गरमा सकती है। दरअसल बड़ी मशक्कत के बाद रूठे रामविलास पासवान को बीजेपी मना पायी है। सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान के तेवर बीजेपी के खिलाफ कितने तल्ख रहे हैं यह भी जगजाहिर है लेकिन फिर मंत्री जी कुछ ऐसा बोल गये हैं जिससे राजनीति फिर गरमा सकती है। दरअसल जब मंत्री जी से पूछा गया कि चिराग पासवान ने नोटबंदी पर सवाल उठाये तो उन्होंने कहा कि सवाल उठाकर चिराग पासवान फिर जगह पर आ गये। प्रमोद कुमार ने रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को भी लपेट लिया। सवाल पर जब उनके सुर बदले तो प्रमोद कुमार नीतीश कुमार की तारीफ करने लगे। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार नहीं होते तो उपेन्द्र कुशवाहा को राजनीति मे वो कद नहीं मिलता जो आज मिला है। नीतीश कुमार ने हीं उन्हें बिहार में नेता प्रतिपक्ष बनाया।
Comments are closed.