City Post Live
NEWS 24x7

पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान की उपस्थिति में कैंप लगाकर ऑनलाइन रसीद निर्गत कराएं : रघुवर दास

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान की उपस्थिति में कैंप लगाकर ऑनलाइन रसीद निर्गत कराएं : रघुवर दास

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को झारखण्ड मंत्रालय में हुई बैठक में ऑनलाइन भूमि लगान रसीद निर्गत किए जाने में आ रही समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कई निर्देश दिए हैं। राज्य के सभी जिलों के अपर समाहर्ता के साथ 28 दिसंबर को अपराहन 3:00 बजे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी बैठक करेंगे। वे सभी जिलों की तकनीकी समस्याओं से अवगत होकर ऑनलाइन भूमि लगान रसीद निर्गत किए जाने के कार्य में कैसे तेजी लाई जाए इसकी समीक्षा करेंगे। कई स्थलों पर इंटरनेट नेटवर्क उपलब्ध नहीं रहने के कारण भी ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत किए जाने में कठिनाई हो रही है। इस बाबत मुख्यमंत्री ने राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी तथा विभागीय सचिव केके सोन को यह निर्देश दिया है कि वे सभी जिलों के उपायुक्तों के माध्यम से पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान की उपस्थिति में कैंप लगाकर ऑनलाइन रसीद निर्गत कराने की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। ज्ञात हो कि सभी ग्राम प्रधानों को इस कार्य के लिए सरकार की ओर से टैब भी उपलब्ध कराये गये है।
लातेहार में अलग से मिनी सर्वे कराया जाये
लातेहार में पिछले सर्वे में कई त्रुटियां पाए जाने के कारण लोगों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया है कि लातेहार में अलग से एक मिनी सर्वे कराया जाए ताकि त्रुटियों का निराकरण हो सके और आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। आम जनता को बंदोबस्त तथा उपायुक्त कार्यालयों का बेवजह चक्कर न लगाना पड़े।
संवेदनशील होकर पूरी ईमानदारी से काम करें अंचलाधिकारी और कर्मी
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया है कि राजस्व से जुड़े सभी अंचल अधिकारी तथा अन्य कर्मी संवेदनशील होकर पूरी ईमानदारी और निष्ठा से आम नागरिकों के हित में कार्य करें ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी, सचिव केके सोन तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. सुनील कुमार वर्णवाल उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.