City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : इलाज के लिए दिए गए पैसे वापस मांगने पर मरीज को मारा धक्का, मौके पर हुई मौत

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बेगूसराय : इलाज के लिए दिए गए पैसे वापस मांगने पर मरीज को मारा धक्का, मौके पर हुई मौत

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बकाया रूपया मांगने पर एक किडनी पेशेंट युवक को धक्का दे दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना तेयाय ओपी रघुनंदनपुर गांव की है. बताया जाता है कि रघुनंदन पुर गांव निवासी अशोक साह का पुत्र राजा बाबू का दोनों किडनी फेल था. इस बीच 6 माह पूर्व उसी गांव का हरदेव मालाकार अशोक शाह से पांच लाख रुपए कर्ज यह कह कर लिया कि वह उसके पुत्र को एक किडनी दान में दे देगा. पिछले 6 माह में हरदेव मालाकार के द्वारा ना तो कर्ज में लिया हुआ रुपया वापस किया गया और ना ही किडनी दान में दी गई. इस बीच लगातार पीड़ित परिवार के द्वारा रुपए के वापसी की मांग की जाती रही.

आज सुबह राजा बाबू जब रुपया मांगने हरदेव मालाकार के पास पहुंचा तो उसने अपने परिजनों के साथ राजा बाबू को धक्का दे दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई . घटना से नाराज लोगों ने रघुनंदनपुर दुर्गा स्थान के पास शव को सड़क पर रख आगजनी कर तेघड़ा- अतरूआ सड़क को जाम कर दिया है . घटना की सूचना पर तेयाय ओपी पुलिस मौके पर पहुंची है और नाराज लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. परिजनों का आरोप है कि किडनी देने के नाम पर पांच लाख रुपए ले लिया और वापस. नहीं किया और ना ही किडनी दिया उल्टे उसकी हत्या कर दी .

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.