City Post Live
NEWS 24x7

बाबा रामदेव का “मोदी” से हुआ मोह-भंग, सुर बदल गये हैं ‘बाबा’ के

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बाबा रामदेव का “मोदी” से हुआ मोह-भंग, सुर बदल गये हैं ‘बाबा’ के

सिटी पोस्ट लाइवः  विगत कुछ दिनों से बाबा रामदेव के सुर लगातार बदलते जा रहे हैं, कभी राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा को आङे हाथ लेना हो या फिर जीएसटी के सवाल पर सरकार को आत्मचिंतन करने की नसीहत देना हो।
जो स्वामी रामदेव सार्वजनिक मंचो से भाजपा और नरेंन्द्र मोदी के प्रति अपने अगाध प्रेम की अभिव्यक्ति करने में थकते नहीं थे वे आज भाजपा से दूरी बनाने में एवं मोदी सरकार को अपने बयानों से असहज करने में कोइ कसर छोङते दिखते नहीं हैं।
मदुरै इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक एैसा हीं अवसर आया, जब पत्रकारों नें बाबा रामदेव से पूछ लिया कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ?
इस प्रश्न के जवाब में उम्मीद के वीपरीत उन्होंने कहा कि “2019 के चुनावों के लिए मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति बहुत हीं जटिल है , इसलिए इस परिवेश में देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा यह भविष्यवाणी करना बहुत हीं कठिन है।
वहीं दूसरी ओर हिन्दु राष्ट्र की वकालत करने वाले बाबा रामदेव इन दिनों संघ से अलग लाइन लेते हुए हिन्दु राष्ट्र की जगह धार्मिक राष्ट्र के निर्माण की प्रतिब़द्धता दिखाते हुए नजर आते हैं।
पिछले दिनों पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद से बाबा रामदेव का स्वर मोदी सरकार के प्रति आश्चर्यजनक रूप से मुखर हुआ है। राजनीतिक पंडितों की माने तो लोग यह भी कहने लगे हैं कि कहीं देश को बाबा रामदेव के रूप में अगला मौसम वैज्ञानिक तो नहीं मिलने जा रहा है ?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.