City Post Live
NEWS 24x7

मामा की भांजे को सलाह-‘एक भाई पार्टी चलाए एक सरकार, घर में झगड़ा न लगायें भाई विरेन्द्र’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइवः  लालू परिवार में कलह के कयासों और तेजस्वी-तेजप्रताप के बीच विरासत के लिए झगड़े की खबर पर तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के मामला साधू यादव का बयान सामने आया है। साधू यादव ने अपने दोनो भांजों को सलाह दी है कि आपस में मिल जुलकर रहें। साथ हीं उन्होंने राजद विधायक भाई विरेन्द्र को नसीहत भी दी है कि वे घर में झगड़ा न लगायें। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए साधू यादव ने कहा कि दोनों भाईयों के बीच कोई विवाद नहीं है। एक भाई मुख्यमंत्री बनेगा और दूसरा भाई पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष। हांलाकि साधू यादव ने यह स्पष्ट किया कि अंतिम फैसला राजद सुप्रीमो लालू यादव हीं लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर नियत सही होगी तो दोनो भाईयों के बीच कोई विवाद नहीं होगा सबकुछ सुलझ जाएगा।

राजद विधायक भाई विरेन्द्र को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लालू परिवार मे झगड़ा लगाने का काम नहीं करना चाहिए। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव हीं दोनो भाईयों की भूमिका तय करेंगे इसमे न तो हमें बोलने का अधिकार है और न हीं भाई विरेन्द्र को। तेजप्रताप यादव द्वारा नयी पार्टी बनाने की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए साधू यादव ने कहा कि नयी पार्टी बनाने पर नुकसान होगा। दोनों भाईयों का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा इसलिए दोनों भाईयों को मिलजुल कर रहना चाहिए और अपनी भूमिका तय करनी चाहिए।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.