जमुई में हादसाः शराब की खेप ले जा रहे वाहन ने उत्पाद विभाग की की गाड़ी को मारी टक्कर
सिटी पोस्ट लाइवः आमतौर पर शराब तस्करों, उत्पाद विभाग और पुलिस के बीच चूहे बिल्ली का खेल चलता है। बिहार में छुप-छुपाकर नये-नये तरीकों के सहारे शराब तस्कर तस्करी को अंजाम देते हैं लेकिन जमुई में शराब की बड़ी खेप ले जा रहे शराब तस्करों की गाड़ी उत्पाद विभाग की गाड़ी से टकरा गयी। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गये जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। पूरा मामला जमुई-चकाई एनएच 333 पर हरनीटाड़ मोड़ के पास का है.आज तड़के उत्पाद अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की शराब कारोबारियों द्वारा एक 407 वाहन से झारखंड के गिरिडीह से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना मिलते ही एक टीम को सोनो प्रखंड काली पहाड़ी के पास जांच के लिए लगा दिया गया. तभी चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को देख शराब कारोबारी गाड़ी ले कर भागने लगा.
शराब कारोबारी का पीछा करने निकली उत्पाद विभाग की गाड़ी को 407 गाडी के चालक ने टक्कर मार दिया. जिससे डस्टर गाड़ी पर सवार उत्पाद विभाग के सिपाही गौतम कुमार , होमगार्ड रणजीत कुमार, सिपाही राजकुमार, संतोष कुमार चालक, विकास कुमार सहित 6 लोग घायल हो गये.घायलों को सोनो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें एक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर जांच टीम को लगाया गया था. जांच टीम को देख टाटा 407 गाड़ी ने पीछा करने पर ठोकर मार दी.
Comments are closed.