सांसद वीणा देवी का एलान, मुंगेर से ही लडूंगी चुनाव, सूरजभान ने कहा- मान जायेगी
लखीसराय : मुंगेर लोक सभा सीट को लेकर घमशान अभी से शुरू हो चूका है. JDU के प्रस्तावित उम्मीदवार ललन सिंह के खिलाफ अनंत सिंह यहाँ से चुनाव लड़ने के लिए ताल थोक रहे हैं. वहीँ एलजेपी के मुंगेर सांसद वीणा देबी मुंगेर से लोक सभा चुनाव लड़ने की अपनी मांग पर अड़ी हुई हैं. अनंत के एलान के बाद एकबार फिर से मुंगेर की सांसद वीणा देवी ने भी मुंगेर से ही चुनाव लड़ने का एलान कर JDU-LJP की परेशानी बढ़ा दी है. मोकामा-किऊल रेलखंड के मनकठ्ठा स्टेशन पर कम्प्यूटरीकृत आरक्षण काउंटर के उद्घाटन के मौके पर पहुंची सांसद वीणा देबी ने कहा कि जरुरत पडी तो वो पार्टी से इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में उतरेगीं. सांसद यहीं नहीं रुकी उन्होंने सूबे की एनडीए सरकार और केन्द्र में रेलमंत्री पीयूष गोयल पर भी जमकर निशाना साधा.
मनकठ्ठा स्टेशन पर कम्प्यूटरीकृत आरक्षण काउंटर का उद्धघाटन करने के बाद सांसद वीणा देवी ने कहा कि जो मान-सम्मान उन्हें मुंगेर लोकसभा में मिला है उसे वो कभी भुला नहीं सकती. उन्होंने नवादा और बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बातों को सिरे से खारिज कर दिया.वीणा देबी ने कहा वह लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी तो मुंगेर से नहीं तो पार्टी से इस्तीफा दे देंगी.
सांसद वीणा देवी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इनसे बेहतर तो सुरेश प्रभु थे. अगर एनडीए की सरकार फिर से बनी तो वो पीयूष गोयल को रेलमंत्री बनाने का विरोध करेंगी. बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सांसद वीणा देवी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साध. उन्होंने कहा कि सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है.जब सिटी पोस्ट लाइव ने वीणा देबी के पति पूर्व सांसद सूरजभान सिंह से वीणा देबी के चुनाव मुंगेर लड़े जाने के बारे में पूछा तो ,उन्होंने कहा कि पार्टी जो फैसला करेगी, वहीँ होगा. उन्होंने कहा कि सांसद भावना में आकर बोल रही हैं. उन्हें मुंगेर के लोगों ने बहुत प्यार दिया है. लेकिन होगा तो वहीँ जो पार्टी चाहेगी. पार्टी जहाँ से लड़ाएगी, वो वहीँ से चुनाव लडेगी.
Comments are closed.