City Post Live
NEWS 24x7

साहित्यकारों ने दी मालवीय, धर्मवीर और अटल को श्रद्धांजलि

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostlive दरभंगा : देश के तीन रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय, भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी और साहित्यकार धर्मवीर भारती की जयंती पर साहित्य प्रेमियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। हिन्दी समाहार मंच के तत्वावधान में दरभंगा सेंट्रल स्कूल की बंगलागढ़ शाखा में डॉ. आलमगीर शबनम की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार विधान परिषद् के सदस्य डॉ. दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि तीनों विभूतियों ने हिन्दी साहित्य और स्वदेश प्रेम को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि दरभंगा के साहित्यकारों को प्रश्रय देने के लिए राज्यस्तर पर हर संभव प्रयास किया जाएगा। हिन्दी के समालोचक डॉ. किरण शंकर प्रसाद ने कहा कि आज की त्रिवेणी की धारा में हिन्दी युग का स्मरण नई स्फुर्ति को प्रदान करता है। इस मौके पर समाहार 2018 पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया। वहीं आयोजित कविगोष्ठी सह विचारगोष्ठी में नरेन्द्र किशोर सिन्हा, उदयचंद्र दास, मनोज कुमार सिंह, भगवती चरण भारती, डॉ. सतीशचंद्र भगत, चंद्रमोहन पोद्दार, चंद्रेश, मुचकुंद मल्लिक, महाकांत प्रसाद, बैद्यनाथ सिंह, रविन्द्र सिन्हा, नूर साहिबा, मंजर सिद्दीकी, राजेन्द्र सुमन, अखिलेश चौधरी, परवेज मुशर्रफ, श्रद्धा सुरभी आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन अभिताभ कुमार सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन अमरेश्वरीचरण सिन्हा ने किया। वहीं राष्टÑ भाषा हिन्दी विकास परिषद् के तत्वावधान में शिवाजीनगर स्थित कवि उपेन्द्र निकेतन में मालवीय एवं वाजपेयी की जयंती कवि हीरालाल सहनी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस मौके पर हिन्दी के प्राध्यापक डॉ. उमेश कुमार ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में डॉ. रविन्द्र कुमार सिन्हा, डॉ. अनुराग, प्रकाशचंद्र, शालिनी, आर.के राही, मेघानंद झा, चंद्रमोहन पोद्दार, दीपक कुमार सिन्हा, रौशन अली, डोली आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महाकांत प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सतीशचंद्र भगत ने किया। वहीं बहेड़ी संवाददाता के अनुसार पघारी में भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर मानवाधिकार सरंक्षण प्रतिष्ठान की ओर से जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गीता प्रसाद चौधरी, जग्दानंद चौधरी, साकीर अंसारी, मनोज कुमार सिंह, राधा रमण मंडल, उदयचंद्र चौधरी, रमेश चौधरी, बौआजी चौधरी, डॉ. अर्जुन चौधरी, चंद्रभूषण चौधरी, विक्रांत चौधरी, छत्रधर चौधरी, विष्णुकांत चौधरी, रामभरोस झा, शशिभूषण चौधरी, निकट नारायण पासवान आदि उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.