City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस का नया पोस्टर जारी, लिखा-आपका अपमान करने वालों से हनुमान जी लीजिये बदला

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कांग्रेस का नया पोस्टर जारी, लिखा-आपका अपमान करने वालों से हनुमान जी लीजिये बदला

सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर से बिहार में पोस्टर वार जारी है. बिहार कांग्रेस ने नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर के जरिये कांग्रेस ने  भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है.  कांग्रेस ने इसबार भी हनुमान को केंद्र में रहकर भाजपा पर हमला किया है. कांग्रेस ने इस पोस्टर के जरिये जहां बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की है, वहीं गंगा और गोमाता को शामिल कर भाजपा पर तंज कसा है. पोस्टर में लिखा है, “भाजपा नेताओं ने किया महापाप! दलित, जाट, चाइनीज बताने के बाद भगवान हनुमान को बताया मुसलमान. भाजपा को वोट देने वाले होंगे पाप के भागीदार.” पोस्टर में बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है, “हे महाबली हनुमान, हम सभी देवी-देवताओं के नाम पर बीजेपी वालों ने वोट लेकर ठगी की है, इस घोर अपमान का भी बदला लें.”

बता दें इससे पहले भी कांग्रेस ने हनुमान जी का पोस्टर जारी किया था. जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर निशाना साधा था. पोस्टर के जरिये 2019 में बीजेपी की हार और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की जीत का संदेश देने की कोशिश की गई थी. बीजेपी पर तंज कसते हुए सवाल पूछा गया था कि आप करें तो रासलीला, मैं करूं तो कैरेक्टर ढीला’.पोस्टर में राम भक्त हनुमान को दो ढंग से दिखाया गया था. एक में वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भष्म कर रहे रहे थे. दूसरे में राहुल गांधी को श्रीराम और हुनमान जी 2019 में जीत का आशीर्वाद देते दिख रहे थे. पोस्टर के जरिये यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर कटाक्ष किया गया था जिसमें उनपर रामभक्त हनुमान को दलित और वंचित कहने के आरोप लगाये गए थे.

ठीक उसी प्रकार एकबार फिर कांग्रेस के इस पोस्टर में हनुमान जी को शामिल किया गया है. कांग्रेस भगवान से गुहार लगा रही है कि हे प्रभु भाजपा को दंड दें. उसे आगामी लोकसभा चुनाव में भी थी तीन राज्यों जैसा हाल करें. वे पोस्टर के जरिये सन्देश दे रहे हैं कि कृपया झूठ बोल वोट ठगने वाले भाजपा से बदला लें. क्योंकि उन्होंने जनता ही नहीं आपका भी अपमान किया है. बताते चलें पटना में लगाए गए इन पोस्टर्स पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय और ई. वेंकटेश रमण के नाम लिखा हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.