City Post Live
NEWS 24x7

बढ़ते अपराध से आजिज आकर सडक पर उतरे व्यापारी, कैंडल मार्च में शामिल हुए तेजस्वी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बढ़ते अपराध से आजिज आकर सडक पर उतरे व्यापारी, कैंडल मार्च में शामिल हुए तेजस्वी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर अब व्यापारी सड़क पर उतर गए हैं. आज गुंजन खेमका की हत्या को लेकर बिहार के व्यापारी सड़क पर उतर गए. बिहार में लगातार व्यापारियों को निशाना बनाए जाने को लेकर आज पटना में सरकार का विरोध करते हुए सामाजिक, व्य़वसायिक, औद्योगिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मार्च में शामिल हुए हैं. इस कैंडल मार्च में सूबे के तमाम सामाजिक, व्य़वसायिक, औद्योगिक संगठन शामिल हुए.यह कैंडल मार्च जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक निकाला गया. वहीं व्यापारियों द्वारा निकाले गए इस कैंडल मार्च में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने इस दौरान कैंडल मार्च में  व्यापारी वर्ग के साथ मार्च किया. मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे एक राजनेता के तौर पर नहीं बल्कि एक आम नागरिक की हैसियत से  इस मार्च में शामिल हुए हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि एक आम बिहारी नागरिक होने के नाते मार्च में शामिल हुआ हूं. जिस प्रकार की घटनाएं पटना समेत पूरे सूबे में हो रहीं हैं वह भयावह है. तेजस्वी ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करे और गुंजन खेमका के हत्यारों को सजा दिलवाएं. ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाते हुए मारवाड़ी समेत सभी व्यापारी वर्ग के लोगों ने गुंजन खेमका की याद में कैंडल मार्च निकाला. इससे पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में मारवाड़ी समाज के लोगो ने सरकार से व्यापारी वर्ग और आम लोगों की परेशानियों को सुनने की मांग की है.

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तोदी ने कहा कि यह कैंडल मार्च सरकार के खिलाफ एक सांकेतिक विरोध है. हम सरकार का ध्यान आम नागरिकों और व्यापारी वर्ग के लोगों की समस्याओं की ओर खींचना चाहते हैं. वही कैंडल मार्च के संयोजक महेश जालान ने कहा कि बड़े अरसे के बाद बिहार में एक सकारात्मक वातावरण बना था. लेकिन एक बार फिर से माहौल खराब हुआ है और व्यवसायी वर्ग अपने जान-माल की हिफाजत करने में जुटा हुआ है.अगर सरकार ने व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की तो सब राज्य से भागने को मजबूर हो जायेगें.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.